जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई : जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, एनओसी देने के एवज में मांगे थे रुपए

प्रदेश के सभी जिलों में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज रीवा में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा। दरअसल, नया पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : हादसे में मां-बेटी की मौत, 20 से अधिक लोग झुलसे

पेट्रोल पंप की एनओसी के लिए मांगे रुपए

जानकारी के मुताबिक, आवेदक सुरेश कुमार पटेल ने रीवा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। सुरेश कुमार पटेल रीवा जिले की नईगढ़ी तहसील के ग्राम बन्नी का निवासी है। जिसने कहा गया था कि जिला खाद आपूर्ति अधिकारी द्वारा नए पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। खाद आपूर्ति अधिकारी चेतराम कौशल ने पेट्रोल पंप के लिए जारी करने के एवज में 10 हजार रुपए मांगे। शिकायत की लोकायुक्त द्वारा जांच की गई। जांच में शिकायत को सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने ट्रैप करने प्लान बनाया।

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त ने प्लान के अनुसार, सुरेश कुमार पटेल को 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ जिला खाद आपूर्ति अधिकारी के पास भेजा। जैसे ही जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने रिश्वत की राशि ली तो मौके पर ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। इस मामले में एसपी रीवा गोपाल धाकड़ का कहना है कि जिला खाद आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार के साथ पकड़ा था। हालांकि उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button