इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : नाबालिग को बेचने के लिए किया अगवा… फिर कर दी हत्या, 50 हजार में तय हुआ था सौदा; जानें पूरा मामला

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिग का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, पड़ोस के ही रहने वालों ने नाबालिग का अपहरण कर उसे बेचने का प्लान बनाया था। लेकिन उसे नहीं बेच पाने की वजह से उन्होंने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपियों ने उसके शव को इंदौर के पास शिप्रा थाना क्षेत्र रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोगों की तलाश अब भी जारी है।

क्या है पूरा मामला

ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि, घटना 25 मार्च की है जब शिप्रा थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग का शव लहूलुहान हालत में मिला था। पुलिस द्वारा की गई जांच में मृतिका की पहचान नेहा जाटव के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि, नाबालिग को उसी के घर के पास रहने वाली मनोरमा पति जगदीश और किरण पति प्रवीण पाटिल ने अगवा कर लिया था। आरोपियों ने नाबालिग का 50 हजार रुपए में देवास में बेचने का सौदा तय किया था।

नाबालिग की क्यों की हत्या

आरोपी जब उसे देवास बेचने जा रहे थे, तो नाबालिग की उम्र कम निकली। जिसकी वजह से आरोपी उसे वापिस इंदौर लेकर आ रहे थे। उसी दौरान बच्ची ने घर वापस जाने की जिद की। आरोपियों को डर था कि नाबालिग उन्हें जानती जिस वजह से उन्हें सजा हो सकती है। जिसकी वजह से आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मांगलिया के पास रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।

आरोपियों के घर जाती रहती थी नाबालिग

13 वर्षीय नेहा मनोरमा और किरण के घर आती-जाती थी। मनोरमा का एक छोटा बच्चा भी था जिसे नेहा हमेशा खिलाने के लिए आती थी। इसी वजह से वो उनके जाल में आसानी से फंस गई। मनोरमा और जगदीश ने प्लान बनाया था कि, उसे देवास की फैक्ट्री में भेज देंगे। लेकिन लड़की की उम्र कम होने के कारण वह देवास फैक्ट्री में नहीं जा पाई। जगदीश देवास की फैक्ट्री में गार्ड का काम करता है, जहां पर मजदूरों की जरूरत पड़ती है। उन्होंने 50 हजार में सौदा तय किया था।

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने पीतमपुर, धार, महू और देवास के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें आरोपी मनोरमा और उसका पति जगदीश नाबालिग के साथ नजर आए। उसमें कार में ले जाने वाला शुभम भी नजर आया। पुलिस फरार आरोपी जगदीश और शुभम की तलाश कर रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

इंदौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button