Aniruddh Singh
18 Oct 2025
वाशिंगटन। अमेरिकी निवेशक तेजी से अपना पैसा एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में लगा रहे हैं, जिससे इस साल अब तक इन फंड्स में निवेश प्रवाह 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। यह आंकड़ा बताता है कि 2025 के अंत तक अमेरिकी ईटीएफ में कुल निवेश प्रवाह 1.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है, जो एक नया वार्षिक रिकॉर्ड होगा। यह जानकारी स्टेट स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने दी। रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक अब पारंपरिक म्यूचुअल फंड्स से पैसा निकालकर कम लागत और अधिक तरलता वाले ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं। स्टेट स्ट्रीट के ग्लोबल हेड ऑफ रिसर्च मैथ्यू बार्टोलिनी ने कहा कि यदि बाजार में सुधार या गिरावट भी आती है, तो यह रुझान धीमा तो हो सकता है, लेकिन पूरी तरह रुकने की संभावना नहीं है।
पिछले साल अमेरिकी ईटीएफ निवेश पहली बार 11 दिसंबर को 1 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंचा था, जबकि इस साल यह आंकड़ा उससे कई महीने पहले ही पार हो गया, जिससे बाजार में ईटीएफ के प्रति निवेशकों की बढ़ती रुचि साफ दिखाई देती है। बार्टोलिनी ने बताया निवेशक अब केवल पारंपरिक सूचकांकों जैसे एसएंडपी 500 से जुड़े कम लागत वाले ईटीएफ में ही नहीं, बल्कि क्रिप्टोकरेंसी और सोने जैसे वैकल्पिक साधनों से जुड़े ईटीएफ में भी धन लगा रहे हैं। इस रुझान का मतलब यह है कि निवेशक जोखिम और विविधता दोनों के संतुलन की तलाश में हैं, और ईटीएफ उन्हें यह लचीलापन प्रदान कर रहे हैं। उद्योग विश्लेषक फर्म ईटीएफजीआई के अनुसार, सितंबर 2025 के अंत तक अमेरिकी ईटीएफ उद्योग की कुल परिसंपत्तियां 12.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी थीं।
यह लगातार 41वें महीने है जब ईटीएफ में शुद्ध निवेश प्रवाह सकारात्मक रहा। वर्ष की शुरुआत से अब तक ईटीएफ परिसंपत्तियों की वृद्धि दर लगभग 23% दर्ज की गई है, जो इस क्षेत्र में मजबूत विश्वास का संकेत है। ब्लैकरॉक की यूएस आईशेयर्स प्रमुख एलिस टेरी ने कहा कि ईटीएफ में 1 ट्रिलियन डॉलर का प्रवाह यह दर्शाता है कि बाजार में नवाचार, पहुंच और निवेश शिक्षा को और तेजी से विस्तार देने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि निवेशक अब केवल रिटर्न नहीं, बल्कि निवेश की पारदर्शिता और लागत दक्षता को भी प्राथमिकता दे रहे हैं, और ईटीएफ इस दृष्टि से अधिक उपयुक्त साधन बनते जा रहे हैं। टाइडल फाइनेंशियल ग्रुप के मुख्य निवेश अधिकारी माइकल वेनूटो ने बताया पारंपरिक म्यूचुअल फंड्स से निकासी ईटीएफ निवेश को और अधिक बढ़ा रही है।
साल 2025 के पहले नौ महीनों में म्यूचुअल फंड्स से 481 अरब डॉलर की निकासी की गई है। निवेशक अब उन उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो उन्हें बेहतर लिक्विडिटी और पारदर्शी ट्रेडिंग के अवसर प्रदान करते हैं। वेनूटो ने कहा कि यह प्रवृत्ति विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि यह ऐसे समय में जारी है जब बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है। फिर भी, निवेश प्रबंधन कंपनियां रोजाना नए ईटीएफ लॉन्च करने या पुराने म्यूचुअल फंड्स को ईटीएफ में बदलने की दिशा में बातचीत कर रही हैं। इसका अर्थ यह है कि ईटीएफ उद्योग अब अमेरिकी निवेश परिदृश्य का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेगमेंट बन गया है, और आने वाले वर्षों में यह मुख्यधारा का निवेश माध्यम बन सकता है।