जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

माता-पिता संग पैदल नर्मदा परिक्रमा कर रही है नैनेश्वरी

अब तक 3 हजार किमी का सफर तय कर चुकी है पांच वर्ष की बालिका

मंडला। एक ओर जहां छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल में गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं, वहीं दूसरी ओर नासिक की मासूम बच्ची 5 साल की उम्र में ही पैदल नर्मदा परिक्रमा कर रही है, जो अब तक 3 हजार किमी का सफर तय कर चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली नैनेश्वरी मात्र 5 वर्ष की है, जिसके पिता पिछले साल नर्मदा परिक्रमा पर गए थे। नैनेश्वरी ने उनके सही सलामत लौटने की मन्नत त्रयंबकेश्वर में भगवान भोलेनाथ से मांगी थी। पिता के लौटने के बाद अब नैनेश्वरी मां पूजा और पिता वालूदामू के साथ 5 माह पूर्व नर्मदा परिक्रमा पर निकली है, जो लगभग 3 हजार किमी का सफर तय कर मंडला जिले तक पहुंच गए हैं।

रोजाना कई किमी का सफर करते हैं तय: वालूदामू

बता दें कि नैनेश्वरी की मां नर्मदा के प्रति ऐसी आस्था है कि वह चिलचिलाती धूप और खेलने-कूदने की उम्र में प्रतिदिन कई किलोमीटर पैदल चल रही है। माता-पिता के साथ इस बच्ची ने 5 माह में करीब 3 हजार किमी का सफर कर लिया है, अब करीब साढ़े सात सौ किमी का सफर और बचा है। मासूम के पिता वालूदामू ने बताया कि उन्होंने ओंकारेश्वर से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी। उनकी यात्रा को 25 अप्रैल को 5 माह पूर्ण हो गए हैं। मां नर्मदा की ऐसी कृपा है कि बेटी के साथ इस यात्रा में बगैर थके चलते जा रहे हैं। इस उम्र में नैनेश्वरी की यह साधना कठिन जरूर है, लेकिन मां नर्मदा पर अटूट श्रद्धा की वजह से वह सरलता से अपने लक्ष्य तक पहुंच रहे हैं।

मां नर्मदा का आशीर्वाद हमेशा रहता है साथ: नैनेश्वरी

जब इस यात्रा को लेकर नैनेश्वरी से बात की गई तो उसने बताया कि मां नर्मदा जीवनदायनी है, उनकी ऐसी कृपा शक्ति है कि हमने 3 हजार किमी यात्रा पूरी कर ली है, लेकिन हमें पता ही नहीं चला। माता-पिता के साथ और मां नर्मदा का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहता है, इसलिए अब तक के इस सफर में किसी प्रकार की कोई परेशानी हमें नहीं हुई है। अब कुछ ही दूरी बची है, वह भी खुशी-खुशी पूरी हो जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button