Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
लखनऊ। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए 2 आतंकियों से लगातार पिछले 48 घंटे से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, आईएस का संदिग्ध आतंकी अदनान राम मंदिर सहित उत्तर प्रदेश के कई हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 24 अक्टूबर को दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अदनान मुस्लिमों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने से नाराज था। पुलिस यह भी पता कर रही है कि वह कितनी बार उत्तर प्रदेश आया और किन-किन स्थानों पर गया। साथ ही, यह भी पूछताछ की जा रही है कि उसने किन हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक, सीरिया में बैठे खलीफा ने उसे कई वीडियो भेजे थे, जिनमें राम मंदिर और यूपी के अन्य धार्मिक स्थलों का जिक्र था। इससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, पिछले साल भोपाल निवासी अदनान ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने वाले हाईकोर्ट जज रवि कुमार दिवाकर को धमकी दी थी। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जज की फोटो पोस्ट कर उस पर लाल रंग से ‘काफिर’ लिखा था और अंग्रेजी में लिखा था, काफिर का खून हलाल है, उन लोगों के लिए जो दीन के लिए लड़ रहे हैं।
इसके बाद भोपाल पुलिस और एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया था और जून में जेल भेज दिया था। हालांकि, करीब पांच महीने बाद उसे जमानत मिल गई। जमानत पर बाहर आने के बाद अदनान फिर से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो गया। पुलिस की नजर उस पर बनी रही, और अक्टूबर को उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।