
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को 12 दफ्तर स्थित शेड नंबर-7 में एक पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार, 26 जुलाई को आवेदक सुनील कुशवाहा पिता हरि सिंह कुशवाह ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई को आवेदक सुनील कुशवाहा पुत्र हरि सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि कुशवाहा समाज को शासन की ओर से अंजलि कॉम्प्लेक्स के पास सेकंड स्टॉप तुलसी नगर भोपाल में भूमि आवंटित हुई थी, जहां वर्तमान में कुशवाहा समाज का कार्यालय है। उक्त भूमि की लीज रीन्यू कराने के लिए पटवारी मनीष लोधी ने स्वयं और आरआई के लिए प्राथमिक रूप से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसके बाद आज यानी कि मंगलवार को पटवारी मनीष लोधी पटवारी हल्का न्यू मार्केट 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
फिलहाल, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक मुकेश, आरक्षक अवध, आरक्षक बृज बिहारी पांडे, द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
#ब्रेकिंग : #भोपाल में #लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते #पटवारी पकड़ाया। कुशवाहा समाज की जमीन की लीज रिन्यू करने के एवज में मांगी थी घूस। देखें #VIDEO #Bhopal #Lokayukta #Bribe #Patwari #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ndYBUpEp5m
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 1, 2023
ये भी पढ़ें- 3 अगस्त को राजधानी भोपाल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ‘उत्कर्ष और उन्मेष’ कार्यक्रम का करेंगी शुभारंभ