अन्यखेल

नेशनल राइफल एसोसिएशन का सेलेक्शन ट्रायल, 10 मीटर एयर राइफल मेन सीनियर-जूनियर में इनका रहा दबदबा

मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में प्रथम एवं द्वितीय सेलेक्शन ट्रायल (पिस्टल/राइफल)-2022 आयोजित

भोपाल। गोरागांव स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में 8 से 30 मार्च, 2022 तक नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा प्रथम एवं द्वितीय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ट्रायल-1 में 10 मीटर राइफल मेन सीनियर, जूनियर एवं यूथ वर्ग में फायनल मुकाबले मंगलवार को खेले गए।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 2nd Test : टीम इंडिया ने जीती लगातार 15वीं सीरीज, श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 238 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

10 मीटर एयर राइफल में तीन स्थान

मंगलवार को खेल गए 10 मीटर एयर राइफल सीनियर मेन फाइनल में दिल्ली के पार्थ माखिजा पहले, पश्चिम बंगाल के अभिनव शाह दूसरे और आर्मी के संदीप तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 10 मीटर एयर राइफल जूनियर मेन में दिल्ली के पार्थ माखिजा पहले, राजस्थान के दिव्यांश पवार दूसरे तथा तेलंगाना के उमा महेश तीसरे स्थान पर रहे।

वूमेन स्पर्धा में सरनोबत पहले स्थान पर

प्रतियोगिता के अंतर्गत 25 मीटर पिस्टल वूमेन स्पर्धा में महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने पहला स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र की ही अभिदन्या अशोक पाटिल दूसरे तथा हरियाणा की रिद्म सांगवान तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह 25 मीटर पिस्टल वूमेन जूनियर वर्ग में हरियाणा की खिलाड़ी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। पहले स्थान पर मनु भाकर, दूसरे पर रिद्म सांगवान तथा तीसरे स्थान पर तेजस्वीनी रही।

16 मार्च को खेले जाएंगे ये मुकाबले

16 मार्च को 25 मीटर पिस्टल ट्रायल-2 में वूमेन और जूनियर वूमेन वर्ग में फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ट्रायल-1 के अंतर्गत 50 मीटर फाइनल स्टेज पार्ट 1 एण्ड 2 में वूमेन और जूनियर वूमेन के मुकाबले खेले जाएंगे।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button