
राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार को दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत धराशाई हो गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मलबे में 10 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बचाव कार्य जारी
घटनास्थल पर मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है। फिलहाल 6 लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया है। जिनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

6 लोग घायल
- मुन्ना खान, निवासी खाईगढ़ पुरानी केकड़ी
- कैलाश निवासी पारा
- संजू निवासी पारा
- सोनिया निवासी गुलाबगांव
- माया निवासी कोहड़ा
- मनोज निवासी कोहड़ा

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, अजमेर जिले के केकड़ी में कॉमर्शियल बिल्डिंग बन रही थी। बता दें कि यहां तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। फिलहाल घटनास्थल पर सिविल डिफेंस की टीम मौजूद है।
