ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु के चर्चित यूट्यूबर को महिला पुलिस अफसर पर विवादित कमेंट करना पड़ा भारी, गिरफ्तार

तिरुप्पुर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में लोकप्रिय यूट्यूबर सवुक्कू शंकर को पुलिस महिला अफसरों पर विवादित बयान देना महंगा पड़ गया। तमिलनाडु पुलिस और महिला अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक और विवादितटिप्पणी करने के आरोप में लोकप्रिय तमिल यूट्यूबर एवं राजनीतिक टिप्पणीकार ए. शंकर उर्फ ‘सवुक्कू’ शंकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं यूट्यूबर शंकर को थेनी से कोयंबटूर ले जाते समय धारापुरम के पास पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से वह और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

महिला ASI की शिकायत पर किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा यूट्यूबर शंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उस पर आईपीसी की धारा 294 (बी), 509 और 353 के साथ-साथ तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम की धारा चार और आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं कोयंबटूर शहर पुलिस की अपराध शाखा से जुड़ी एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) द्वारा उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किए जाने के बाद उन्हें थेनी से गिरफ्तार किया गया।

थेनी से कोयंबटूर ले जाते समय कार की टक्कर

बता दें कि इससे पहले भी यूट्यूबर शंकर विवादों में रहा है। यूट्यूबर शंकर को थेनी से कोयंबटूर ले जाते समय धारापुरम शहर में एक कार और पुलिस वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें वह घायल हो गया। दुर्घटना में शंकर और उसको ले जा रहे दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं और सभी का धारापुरम के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में शंकर को दूसरे पुलिस वाहन से कोयंबटूर लाया गया।

महिला पुलिस के खिलाफ की थी अश्लील टिप्पणी

गौरतलब है कि शंकर ने एक अन्य यूट्यूब चैनल को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में महिला पुलिस के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की थी। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार किया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button