इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : हथियार के दम पर आतंक मचाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, वाहनों में करते थे तोड़फोड़

उज्जैन। मक्सी रोड स्थित पवासा में हथियारों के दम पर आतंक मचाते हुए वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस से बचने की कोशिश में भाग रहे दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है मामला ?

दरअसल, बीती रात मक्सी रोड स्थित पवासा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने हथियार लहराते हुए आने जाने वाले आम लोगों के वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की थी। जिसके चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। पवासा पुलिस ने रात में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जिससे की गई पूछताछ के बाद कुल 9 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। इनमें से दो बदमाशों को आज पुलिस ने विक्रम नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिससे वह गिरकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि इस मामले में फिलहाल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा : खड़े ट्राले से कार टकराई, उज्जैन के तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button