उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस आरक्षक पर हमला करने वाले 3 बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया, जिसे माधव नगर थाना क्षेत्र के एसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है, वो भागने के दौरान गिरने से घायल हो गया। तीसरे की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की टीम भी अस्पताल पहुंच गई है।
क्या है पूरा मामला
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, माधव नगर थाने के आरक्षक आकाश जाटव व विक्रम सिंह गुरुवार (25 जुलाई) रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान वे एसएस अस्पताल की गली से निकल रहे थे कि उन्हें तीन संदिग्ध बदमाश बाइक पर जाते नजर आए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने आरक्षक आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचा। जिसके बाद आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तीसरे आरोपी की तलाश जारी
हमले के बाद उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों को लगाया। घटना के 24 घंटे बाद शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे बदमाशों के सांवरा खेड़ी में होने की सुचना मिली। जिसके बाद माधव नगर थाना पुलिस और नीलगंगा पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।
उसी दौरान आरोपी महेश लोधी ने नीलगंगा थाने के टीआई विवेक कनोडिया पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए टीआई ने महेश के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। दूसरा आरोपी राहुल खटीक भागने के दौरान घायल हो गया। दोनों बदमाशों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई लेकिन तीसरा आरोपी शिवा फरार होने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
रतलाम के रहने वाले हैं दो बदमाश
बदमाश महेश उर्फ गोलू पुत्र जगदीश चौहान उम्र 26 वर्ष ग्राम डेलवास थाना ताल जिला रतलाम का रहने वाला है। उसका साथी राहुल बोस उर्फ अमीर चंद भी रतलाम का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, तीसरा साथी नाबालिग है औरह महेश का साला है। वह राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।
आरक्षक को चाक़ू मारने वाले तीनो आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम रखा था, मुठभेड़ के बाद 90 हजार का इनाम माधव नगर थाना और नीलगंगा थाना पुलिस टीम को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- आयकर विभाग विवादों से छुटकारा पाने नए सिरे से लागू करेगा ‘विवाद से विश्वास योजना’ पार्ट-2