इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन जेल घोटाला : उषा राज सहित 4 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा, पूर्व जेल अधीक्षक ने जेल बदलने की लगाई गुहार

उज्जैन। भैरवगढ़ जेल गबन कांड में गिरफ्तार पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। हालांकि, उषा राज ने भैरवगढ़ जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए कोर्ट से जेल बदलने की गुहार लगाई। जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने उसे सेंट्रल जेल इंदौर भेजने के आदेश दिए।

पहले 8 अप्रैल तक की रिमांड पर लिया था

सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज और वेतन शाखा के बाबू जेल प्रहरी रिपुदमन को गिरफ्तार कर 8 अप्रैल तक की पुलिस रिमांड पर लिया था। इन दोनों से पुलिस ने कई दिनों तक लगातार पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी थी। इसके सहारे पुलिस गबन कांड में शामिल अन्य लोगों तक पहुंची थी।

17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में इंदौर भेजा

शनिवार उषा राज और रिपुदमन की रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने दोनों को दोपहर बाद न्यायधीश विनायक गुप्ता की कोर्ट में पेश किया और फिर रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने उषा राज, रिपुदमन, प्रहरी शैलेंद्र सिकरवार और शुभम भामोरी को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कोर्ट में उषा राज ने भैरवगढ़ जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए किसी दूसरे जेल में भेजने की गुहार लगाई। जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने उषा राज, रिपुदमन और शैलेंद्र सिकरवार को इंदौर सेंट्रल जेल और शुभम भामोरी को भैरवगढ़ जेल भेजने के आदेश दिए। शाम को उज्जैन कोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों को इंदौर सेंट्रल जेल ले जाया गया। सीएसपी अनिल मौर्य बताया कि कोर्ट ने चारों आरोपियों 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(इनपुट संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन : उषा राज के लॉकर ने उगला सोना-चांदी, कीमती प्लॉट और प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले

संबंधित खबरें...

Back to top button