भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज का 3.50 लाख हितग्राहियों को तोहफा, खातों में ट्रांसफर किए 875 करोड़ रुपए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)’ के अंतर्गत 3.50 लाख नवीन आवासों की स्वीकृति व हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 875 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त का सिंगल क्लिक से अंतरित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केवल मकान बनाने का अभियान नहीं है, ये गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है।

कोई आवासहीन नहीं रहेगा : CM

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना सहित हम अब तक 35 लाख भाई-बहनों को आवास दे चुके हैं। आज जिन 3.50 लाख लोगों को मकान स्वीकृत हुई है, ये उनसे अलग हैं। हम किसी को आवासहीन नहीं रहने देंगे।

2 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने

सीएम ने बताया कि प्रदेश में 2 करोड़ 7 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं और जो शेष रह गए हैं, उनके भी कार्ड बनाए जा रहे हैं। हमारे गरीब भाई-बहनों को इलाज की पर्याप्त सुविधाएं मिले और जीवन सुचारू रूप से चल सके, यही हमारा ध्येय है।

गांवों को स्मार्ट गांव बनाना है : CM

सीएम ने कहा कि हमें अपने सभी गांवों को स्मार्ट गांव बनाना है। स्मार्ट गांव में बेहतरीन सड़कें, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, अच्छे स्कूल और जीविकोपार्जन का समुचित इंतजाम होगा।

‘प्रति माह रोजगार मेले का आयोजन होगा’

सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में प्रति माह रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं। 25 फरवरी को रोजगार मेले का पूरे प्रदेश में आयोजन होगा और 2 लाख लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button