राष्ट्रीयव्यापार जगत

Twitter अगले सप्ताह निलंबित खातों को बहाल कर देगा, Elon Musk ने पोल के बाद लिया फैसला

ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बनने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में लगातार बदलाव कर रहे हैं। अब तक प्लेटफॉर्म में ऐसे कई बदलावों को देखा गया है, जिसकी शायद कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। अब एलन मस्क ने निलंबित खातों (Twitter Suspended Accounts) को बहाल करने की घोषणा कर दी है। एलन मस्क ने यह फैसला भी एक पोल के माध्यम से लिया है।

एलन मस्क ने ट्वीट में क्या लिखा ?

एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि जनता ने अपनी राय दे दी है… ‘माफी’ अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। वोक्स पॉपुली, वोक्स देई। वोक्स पॉपुली, वोक्स देई एक लैटिन मुहावरा है जिसका अर्थ है ‘जनता की आवाज, भगवान की आवाज है’।

72.4 प्रतिशत लोगों ने पक्ष में किया वोट

इससे पहले एलन मस्क ने एक ट्वीट कर यह सवाल पूछा था कि क्या इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की पेशकश करनी चाहिए। मस्क ने ट्विटर पर लिखा था- क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त नहीं हों ? सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, 30 लाख से अधिक लोगों ने पोल के लिए वोट किया। जिसमें से 72.4% के बहुमत के साथ माफी के पक्ष में मतदान किया गया। जबकि, 27.6% लोगों ने इसे लेकर असहमति जताई।

ट्रंप के अकाउंट को भी ऐसे किया गया रिस्टोर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल पर हुए दंगों के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं, ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने पिछले हफ्ते ही डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने के लिए एक पोल चलाया। उन्होंने यूजर्स से पूछा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को रिस्टोर किया जाना चाहिए ? इस पोल में 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें 51.8% लोगों ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी को लेकर सहमति जताई थी और 48.2% लोग इससे असहमत थे।

‘मुझे इसका कोई कारण नहीं दिखता’

पोल का रिजल्ट आते ही एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल करने का एलान कर दिया था। पोल के बाद मस्क ने ट्वीट किया था कि जनता बोल चुकी है… ट्रंप को बहाल किया जाएगा। हालांकि, अकाउंट रिस्टोर होने के बावजूद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ट्विटर पर वापस नहीं आना चाहते। उन्होंने रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन की वार्षिक नेतृत्व बैठक में कहा था कि मुझे इसका कोई कारण नहीं दिखता।

ये भी पढ़ें- Twitter ने 50% कर्मचारियों को निकाला… कंपनी में क्यों हो रही छंटनी? Elon Musk ने बताई वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button