अंतर्राष्ट्रीय

भूकंप के बाद अपनी जगह से 10 फीट खिसका तुर्किये, अब तक करीब 8 हजार मौतें

अंकारा। तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8700 पहुंच गई है। घायलों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है। अभी भी हजारों लोग लापता हैं। वहीं, कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। मंगलवार को भी यहां दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोनों देशों में आए भूकंप के बाद 70 से भी ज्यादा देश मदद के लिए आगे आए हैं।

अपनी जगह से 10 फीट खिसका तुर्किये

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तुर्किये अपनी भौगोलिक जगह से 10 फीट खिसक गया है। बता दें कि, तुर्किये 3 टैक्टोनिक प्लेट्स- एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट, यूरोशियन और अरबियन प्लेट के बीच बसा हुआ है। इटली के सीस्मोलॉजिस्ट डॉ. कार्लो डोग्लियोनी ने बताया कि टैक्टोनिक प्लेट्स में हुए इस बदलाव के चलते हो सकता है कि तुर्किये, सीरिया की तुलना में 5 से 6 मीटर (लगभग 20 फीट) और अंदर धंस गया हो।

तुर्किये में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक

तुर्किये के राष्ट्रपति राष्ट्रीय शोक ने सोमवार को देश में आए भूकंप के बाद सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।

मंगलवार को भी आया भूकंप

तुर्किये में मंगलवार को भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार को पहले 5.9 और फिर 5.7 की तीव्रता का भूकंप आया।

3 बड़े भूकंपों के बाद आई तबाही

तुर्किये और सीरिया में ये तबाही 3 बड़े भूकंपों के बाद आई। तुर्किये में सबसे पहले सोमवार सुबह करीब सवा 4 बजे 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र गजियांटेप इलाके में था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है। दूसरा करीब 10 बजे 7.6 तीव्रता का और तीसरा दोपहर 3 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसके अलावा 24 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही। बताया जाता है कि यह भूकंप तुर्किये में पिछली एक सदी से भी अधिक समय में आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक है। इससे पूरे क्षेत्र में कंपन हो गया।

ये भी पढ़ें- तुर्किये-सीरिया त्रासदी पर भावुक हुए पीएम मोदी: 2001 के भुज भूकंप को किया याद, बोले- मैं उनके हालात समझ सकता हूं

सीरिया में IS के 20 आतंकी जेल से फरार

सीरिया में भूकंप से सैकड़ों इमारतें भी तबाह हो गईं। इस दौरान उत्तर पश्चिमी सीरिया की एक जेल की भी दीवार गिर गई। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का फायदा उठाकर IS के 20 आतंकी फरार हो गए।

तुर्किये-सीरिया की मदद के लिए आगे आए ये देश

  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन से बात की है और कहा कि तुर्किये में रेस्क्यू अभियान में मदद और समर्थन करने के लिए अमेरिकी टीमों को तेजी से तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा हेल्थ टीमें भी तैनात की जा रही हैं।
  • लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने 78 सदस्यों सर्च एंड रेस्क्यू टीम को तुर्किये भेजने का ऐलान किया है।
  • रूस ने 300 सैनिकों की 10 टीमें रेस्क्यू के लिए सीरिया भेजी हैं।
  • UNICEF यूनिसेफ तुर्किये सरकार और तुर्किये के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन के साथ मानवीय जरूरतों को पूरा करने में जुटा है। UNICEF सीरिया में भी मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटा है।
  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल की ओर से कहा गया है कि हम तुर्किये की किसी भी तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button