ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव : 9 सीटों पर 66.05% मतदान, राजगढ़ में 75%

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार शाम छह बजे मतदान संपन्न हो गया। मतदान संपन्न होने के साथ ही नौ महिलाओं समेत कुल 127 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी। मतदान के दौरान कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आईं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, एक करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाताओं में से 66.05% लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया।

यह आंकड़ा बढ़ सकता है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की सीट राजगढ़ में सबसे ज्यादा 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट विदिशा में 74.05, तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट गुना में 71.95% वोटिंग हुई। सबसे कम भिंड सीट पर 54.87 % मतदान हुआ। पिछले लोस चुनाव (66.63) की तुलना में इस बार करीब 2% वोटिंग ज्यादा होने की संभावना है।

प्रत्याशी नजरबंद…

  • मुरैना के भाजपा, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया गया था। तीन बजे उन्हें छोड़ दिया गया।
  • केंद्रीय मंत्री और गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया कमल के फूल युक्त गमछा डाले एक मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे, पीठासीन अधिकारी ने इसका विरोध किया।
  • सबसे ज्यादा वोटिंग सारंगपुर विस क्षेत्र में 75.39%, राजगढ़ विस में 74.42% व इछावर में 74.02%।
  • सबसे कम वोटिंग वाले विस क्षेत्रों में, लहार 44.00%, भिंड में 44.03% व अटेर में 45.03%।
  • मुरैना में 20, भिंड में 18, गुना में 25, ग्वालियर में 38, सागर में 20, विदिशा में 45, भोपाल में 61, राजगढ़ में 35 शिकायतें की गईं।
  • मॉक पोल के दौरान 104 बैलेट यूनिट, 98 कंट्रोल यूनिट, 194 वीवीपैट खराब पाई गईं।

कई विधानसभा क्षेत्रों में बहिष्कार

  • मुरैना संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मंत्री एंदल सिंह कंषाना के गांव गाड़ी खेड़ा में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
  • सागर लोकसभा के शमशाबाद विस क्षेत्र के ग्राम ढाडोन में सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। कलेक्टर के समझाने पर ही लोग वोट डालने को तैयार हुए।
  • नरसिंहगढ़ के देवगढ़, रायसेन के पनझिरपा व खरखेड़ी में भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। बाद में समझाइश पर वोट डाले।

भिंड में मारपीट, मुरैना में हंगामा

  • भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र के भदौरिया पुरा में दो पक्षों में फर्जी मतदान को लेकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया। घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।
  • मुरैना में बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग के समर्थकों ने हंगामा किया। उनकी मांग थी कि शहर की पंचायती धर्मशाला में बैठाए गए प्रत्याशी को छोड़ा जाए। हालांकि हंगामा कर रहे इन लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
  • मुरैना के बानमोर क्षेत्र के रांचोली गांव में जाटव समाज के लोग जब वोट डालने के लिए गए, तब उन्हें पता लगा कि उनका वोट डल चुका है। उनका आरोप है कि जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने उनके घर जला दिए।

कार्रवाई: राजगढ़ में शराब पीकर अभद्रता कर रहे पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। यहां पुलिस ने एक कांग्रेस नेता को नजरबंद भी किया है।

फिलीपींस और श्रीलंका के दल ने देखी मतदान प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को देखने एवं समझने के लिए श्रीलंका व फिलीपींस के 11 सदस्यीय दल ने भोपाल और विदिशा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया देखी।

संबंधित खबरें...

Back to top button