इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘400 सीट चाहिए ताकि राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगे’

पीएम मोदी ने धार-खरगोन में कीं चुनावी सभाएं

धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धार और खरगोन में चुनावी सभाएं कीं। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान 13 मई को होने वाला है। इसमें प्रदेश की देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा सीटें शामिल हैं। मोदी ने धार में कहा कि कहा कि वह चाहते हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीते ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस न लाए और अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगाए। मोदी ने मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देने के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बयान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्षी इंडिया गुट की साजिश गहरी है।

खरगोन में बोले-नर्मदा तट वाले निराश नहीं करते

पीएम मोदी ने खरगोन में कहा कि वे आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं। नर्मदा तट पर रहने वालों के यहां परंपरा रही है कि दिन में कितने ही लोग मांगने आते हैं, पर वे मांगने वाले को निराश नहीं करते। मैं आज आप से वोट मांगने आया हूं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ये डंके की चोट पर कह रहे हैं कि पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं। मोदी ने कहा कि आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतिक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button