ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सवा 2 करोड़ के 3 क्विंटल से अधिक चांदी के गहने पकड़े

मुरैना। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस और प्रशासन की विशेष (SST) टीम ने वाहनों की तलाशी के दौरान एक बस से साढ़े तीन क्विंटल चांदी के गहने जब्त किए हैं। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इन जेवरों का बाजार भाव लगभग सवा दो करोड़ रूपए बताया जा रहा है। इसे चुनावी दौर में ग्वालिर-चंबल अंचल में जांच के दौरान की गई जेवरों की सबसे बड़ी जब्ती माना जा रहा है।

वाहनों की तलाशी की गई

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात विशेष तलाशी अभियान के दौरान आगरा से इंदौर की ओर जा रही एक बस से ये गहने जब्त किए गए। सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा स्थित अल्लावेली पुलिस चौकी पर वाहनों की तलाशी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बोरों में मिले चांदी के गहने

देर रात की गई कार्रवाई के दौरान बोरों की तलाशी ली गई, जिसमें चांदी के गहने मिले। यह चांदी के जेवर बस में लगेज के रूप में आगरा से इंदौर के लिए बुक किए गए थे। बताया जा रहा है कि चांदी से बने जेवरों में पायल, बिछियां और मालाएं मुख्य रूप से शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने जेवरों को जब्त कर इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है। इस मामले में आयकर विभग आगे की कार्रवाई करेगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button