
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी का महज इस बात पर विवाद हुआ था कि पति का छोटा भाई रोजाना काम पर जाने में लेट हो जाता था। इसके लिए पत्नी उसे चिल्लाती थी और पति को कहती थी क्या तुम्हारा भाई कलेक्टर है? जो इतना लेट सो कर उठता है। रोजाना समय पर उठकर काम पर नहीं जाता है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की छाती पर लात मार दी, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर जाया गया। लेकिन, पत्नी की मौत हो गई। वहीं अब पोस्ट मार्टम के बाद पति पर हत्या का मामला दर्ज किया गया जाएगा।
पिता को घर में बेहोश मिली अमरीन
चंदन नगर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा के अनुसार, थाना क्षेत्र में रहने वाले अमरीन और उसके पति साबिर का शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को मारना शुरू कर दिया। अमरीन के पिता आवाज सुनकर घर की ओर भागे तब तक अमरीन घर में बेहोश पड़ी हुई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक हो गई मौत
परिजन सलमान ने बताया कि अमरीन का विवाह साबिर से 15 वर्ष पहले विवाह हुआ था। दोनों एक ही इलाके के रहने वाले हैं। वहीं कई दिनों से अमरीन साबिर के भाई को लेकर विवाद कर रही थी। शुक्रवार सुबह ही इसी बात को लेकर विवाद हुआ। आवाज सुनकर अमरीन के पिता घर पहुंचे तब तक अमरीन बेहोशी मिली, जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक अमरीन की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई।
#इंदौर : तुम्हारा भाई कलेक्टर है क्या ? जो रोजाना लेट सो कर उठता है, इससे पति ने गुस्सा होकर पत्नी की छाती पर मारी लात, देखें #VIDEO @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/8jWubjxC7Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 8, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- पारिवारिक विवाद में पिता की हैवानियत, बड़े बेटे के बाद पिता और छोटे बेटे की भी मौत, जहर ने छीन लीं तीनों की जान