ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत में पहली बार दिखा तिब्बती भालू, IFS अधिकारी ने ट्रैप कैमरे के फोटो किए शेयर

गंगटोक। भारत में पहली बार भूरा तिब्बती भालू नजर आया है। आम तौर पर यह भालू ऊंचाई वाले इलाकों में देखे जाते हैं। भारत में इस भालू की फोटो को सिक्किम वन विभाग और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के कैमरों ने कैद किया है। ये कैमरे मंगन जिले के हाई एल्टीट्यूड वाले इलाके पुचुंग लछेन्पा में लगाए गए थे। आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने इसे दुर्लभ बताते हुए एक्स पर फोटो शेयर किया है।

आप दुर्लभ तिब्बती भूरे भालू की पहली तस्वीर देख रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय वन्य जीवों में एक और उपप्रजाति जुड़ गई है। इस जानवर को सिक्किम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के संयुक्त प्रयास से सिक्किम के ऊंचे इलाकों में रिकॉर्ड किया गया। रात के समय कैमरे में कैद भालू की ये प्रजाति पौधों को खाकर जिंदा रहती है। – परवीन कासवान

संबंधित खबरें...

Back to top button