ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विदिशा की घटना पर TI और हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच, गृह मंत्री ने कहा- DIG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

भोपाल। विदिशा जिले में बेटी और पिता की खुदकुशी के मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। इस मामले मेंपुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ टीआई और हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि डीआईजी स्तर के अधिकारी मौके पर जाकर इस मामले की जांच करेंगे। इसकी रिपोर्ट 3 दिन में आएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि युवती के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में 354 की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही युवती के आत्महत्या मामले को लेकर आरोपी पर 306 का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वहीं पीड़ित युवती के पिता की आत्महत्या मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मैं आज भोपाल से निर्देश दे रहा हूं कि डीआईजी स्तर का अधिकारी अपने साथ टीम को लेकर जाएंगे और तीन दिन के अंदर इस पूरी घटना की रिपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट आने के बाद में जो-जो और दोषी निकलेंगे उसमें से किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

क्या है मामला ?

दरअसल, ये पूरा मामला विदिशा जिले में नटेरन थाना क्षेत्र के दुपारिया गांव का है। यहां डेढ़ महीने पहले कुछ युवकों ने एक लड़की के साथ छेड़खानी की थी। इसकी शिकायत के बाद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवती ने बार-बार की छेड़खानी से तंग आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद युवकों को आत्महत्या मामले में जेल भेजा गया था। वहीं जेल से बाहर आने के बाद आरोपी युवकों ने मृतक लड़की के पिता पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। लगातार दबाव और धमकी मिलने के कारण, परेशान होकर पिता ने भी आत्महत्या कर ली है।

सड़क पर शव रखकर किया था प्रदर्शन

इसके बाद पूरा गांव इस परिवार के समर्थन में जिला मुख्यालय पर सड़क पर उतर गया। शुक्रवार को परिजनों सहित ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर हंगामा किया। इसके बाद दोपहर में नाराज परिजनों ने कांग्रेस नेताओं के साथ हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया था।

आरोपियों को फिर किया गिरफ्तार

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मामले में टीआइ सुनील मैहर और हेड कॉन्स्टेबल राकेश शर्मा को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। जमानत पर बाहर आए आरोपित सुदीप और उसके साथी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। उनका कहना था कि धीरेंद्र गोस्वामी से मिले सुसाइड नोट की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP News : आज शाम को होगी कैबिनेट बैठक, टिफिन मीटिंग करेंगे CM शिवराज; मालवा, बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र के व्यंजन लेकर पहुंचेंगे मंत्री

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button