ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : आज शाम को होगी कैबिनेट बैठक, टिफिन मीटिंग करेंगे CM शिवराज; मालवा, बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र के व्यंजन लेकर पहुंचेंगे मंत्री

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री निवास में टिफिन पार्टी करेंगे। सभी 30 मंत्री अपना-अपना टिफिन लेकर जाएंगे और सभी साथ में रात्रि भोज करेंगे। हॉस्टल लाइफ की तरह एक साथ बैठकर एक-दूसरे के व्यंजन को साझा करेंगे। लेकिन, टिफिन खुलने से पहले कैबिनेट बैठक होगी। शाम 7 बजे सीएम हाउस में शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। बता दें कि बैठक शाम को पिकनिक जैसे माहौल में रखी गई है।

विधानसभा सत्र की तैयारियों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री निवास में मंत्रियों के साथ विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भी मीटिंग करेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट को मंजूरी मिल सकती है। विधानसभा चुनाव से पहले यह अंतिम सत्र होगा, इसलिए इसमें कांग्रेस पक्ष की ओर से आरोप लगाए जाएंगे। विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर सत्ता पक्ष की ओर से उत्तर देने के लिए मंत्रियों को तैयारी करने के लिए कहा जाएगा।

टिफिन में होंगे मालवा, बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र के व्यंजन

मुख्यमंत्री निवास पर टिफिन पार्टी में मंत्रियों द्वारा लाए जाने वाले टिफिन से बुंदेलखंड तो किसी के मालवा और विंध्य का व्यंजन महकेगा। मालवा और निमाड़ के मंत्रियों द्वारा खास तैयारी की गई है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का टिफिन खास होगा। इसमें दाल-रोटी के साथ दाल-बाफले होगा और स्वीट्स में मक्खन बड़े नजर आएंगे।

कढ़ी-पकौड़ा के साथ चीला और बिजौरे

परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत बुंदेलखंडी व्यंजन लेकर पहुंचेंगे। उनके टिफिन में कढ़ी-पकौड़ा होगा, चीला और ज्वार की रोटी भी होगी। साथ ही ‘बिजौरा’ नजर आएगा और मिठाई के तौर पर चिंरौजी की बर्फी होगी। मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह भी बुंदेलखंडी डिश लेकर पहुंचेंगे। मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के टिफिन में मिलेगी सिल-बट्टा से पिसी धनिया चटनी।

चंबल से आएंगे भिंड के पेड़े

राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया भिंड के पेड़े लेकर आएंगे तो महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाहा और बृजेंद्र यादव के टिफिन में चंबल के व्यंजन होंगे। विंध्य क्षेत्र के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि विंध्य का खास व्यंजन ‘इंदरहा’ है लेकिन यह उनके टिफिन में नजर नहीं आएगा। वे दाल-रोटी, खीर लेकर पहुंचेंगे। बालाघाट के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे भटा-टमाटर की सब्जी और रोटी के साथ महुआ से बनी मिठाई ला सकते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button