जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Kanha National Park : धवाझंडी बाघिन के साथ अठखेलियां करते दिखे तीन शावक, रोमांचित हुए पर्यटक; देखें VIDEO

मंडला। जिले का कान्हा टाइगर रिजर्व, जिसे कान्हा नेशनल पार्क भी कहा जाता है। जिसमें इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। क्योंकि, पिछले दिनों हुई बारिश से घूमने का मौसम बन गया है। कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक सफारी का मजा ले रहे हैं। इस दौरान कान्हा के मुक्की जोन में सफारी करने वाले पर्यटकों को धवाझंडी नामक बाघिन अपने 3 शावक के साथ विचरण करते हुए दिखी। जो कि सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।

पर्यटकों ने रोमांचक दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया।

अठखेलियां करते दिखे शावक

कान्हा टाइगर रिजर्व में तीनों शावक अपनी मां के साथ बेखौफ विचरण करते हुए अठखेलियां कर रहे थे। तभी वहां सफारी करने वाले पर्यटकों ने इन रोमांचक दृश्यों को अपने मोबाइल और कैमरे में कैद कर लिया। ये रोमांचक दृश्य अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो बुधवार का बताया जा रहा हैं। लेकिन, गुरुवार की सुबह से यह जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

शावक स्वस्थ और सुरक्षित है

कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि बाघिन धवाझंडी की उम्र लगभग 11 वर्ष है। यह तीन शावक इसके चौथे गर्भधारण से जनमें हैं। तीनों शावक स्वस्थ और सुरक्षित है। पार्क प्रबंधन का कहना है कि कान्हा टाइगर रिजर्व में धवाझंडी का योगदान महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसने 4 बार बच्चों को जन्म दिया है। बुधवार को धवाझंडी बाघिन अपने जिन शावकों के साथ दिखाई दी थी, वे उसके चौथे गर्भधारण में जन्म लिए थे।

ये भी पढ़ें: नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक नजारा, कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन के लिए भिड़े 2 बाघ, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button