राष्ट्रीय

Pakistan से भेजा था बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल, जांच में हुई भेजने वाले की पहचान

भारतीय पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल भेजने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। पाकिस्तान के रहने वाले शाहिद हमीद नाम के अकांउट से गौतम गंभीर को मेल भेजा गया था। सांसद गौतम गंभीर समेत कुछ और लोगों को आतंकी संगठन के नाम पर धमकी भरा मेल मिला था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गुगल से इस संबंध में जानकारी मांगी थी। गुगल की जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल पाकिस्तान से भेजा गया है।

ये भी पढ़े: BJP सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर ने दी जान से मारने की धमकी, घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

पाक से भेजा गया था धमकी भरा मेल

गुगल के मुताबिक गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल पाकिस्तान के शाहिद हमीद नाम के अकांउट से भेजा गया है। आईपी एड्रेस भी पाकिस्तान का मिला है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक के पास है, लेकिन दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल समेत कई एजेंसियां भी इस मामले में नजर बनाई हुई हैं। गौतम ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि आईएसआईएस कश्मीर के नाम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।इसके बाद बुधवार को उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

आईडी संचालक से संबंधित जानकारी मांगी

पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की ओर से गूगल को पत्र लिखकर उस ईमेल आईडी के संचालक समेत अन्य संबंधित जानकारी मांगी गई। जिससे कथित धमकी भरा संदेश भेजा गया। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि शिकायत गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा की ओर से राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई। शिकायत मिलने के बाद जिला पुलिस ने गंभीर की निजी सुरक्षा और उनके राजेंद्र नगर इलाके में स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

ये भी पढ़े: दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वायु सेना के बेड़े में शामिल हुए दो मिराज-2000 लड़ाकू विमान, जानें इसकी खूबियां

संबंधित खबरें...

Back to top button