
श्रीलंका में आर्थिक संकट से परेशान जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया। वहीं राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में राजपक्षे के देश छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी।
राष्ट्रपति से इस्तीफा देने का किया अनुरोध
इस बीच हालात काबू में करने के लिए श्रीलंका के मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की भी अपील की है। उधर, श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति गोटबाया से तत्काल इस्तीफा देने का अनुरोध किया है।
श्रीलंका के पीएम ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं। इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा।
59 दिन में ही छोड़ना पड़ा पीएम का पद
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। आर्थिक संकट के बीच विक्रमसिंघे इसी साल 12 मई को श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। उनसे पहले महिंद्रा राजपक्षे देश के प्रधानमंत्री थे। विक्रमसिंघे को 59 दिन के भीतर ही प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा है।
बता दें कि श्रीलंका अभी अपनी आजादी (1948) के बाद से सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। उस पर कुल 51 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विदेशी कर्ज है। द्वीप देश को अभी प्रतिवर्ष 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता है।
15 जुलाई तक सभी स्कूल, 4 यूनिवर्सिटी बंद
श्रीलंका का आर्थिक और राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। सरकार ने देश में बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 15 जुलाई तक सभी स्कूलों के साथ-साथ 4 स्टेट यूनिवर्सिटी को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
राष्ट्रपति भवन का स्विमिंग पूल
#सरकारी नीतियों से परेशान #श्रीलंकाई नागरिकोँ ने #कोलंबो में #राष्ट्रपति भवन पर कब्जा किया। अंदर घुसकर लोगों ने यहां स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी। खूब तैरे, मस्ती की और #वीडियो भी बनाया। देखें #वीडियो#shrilanka #ViralVideo pic.twitter.com/k7TJqMXHyr
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 9, 2022
ये भी पढ़ें- Sri lanka Crisis: श्रीलंका में गहराया संकट… भीड़ से डरकर सांसद ने किया सुसाइड, मंत्रियों-नेताओं के घरों पर हमले-आगजनी