
एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X ने एक बार फिर अपनी पुरानी $44 बिलियन (₹3.7 लाख करोड़) की वैल्यू हासिल कर ली है। यह एक ड्रामेटिक रिवर्सल है, क्योंकि कुछ ही महीने पहले इसकी वैल्यू $10 बिलियन तक गिर गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह उछाल तब आया जब मस्क अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी बन गए।
कैसे बढ़ी X की वैल्यू
हाल ही में एक सेकेंडरी डील के दौरान निवेशकों ने X की वैल्यू $44 बिलियन आंकी है। सेकेंडरी डील वह प्रक्रिया होती है, जिसमें मौजूदा निवेशक कंपनी के शेयरों का आपस में लेन-देन करते हैं। X फिलहाल $2 बिलियन की नई पूंजी जुटाने की योजना पर काम कर रहा है, जिससे वह $1 बिलियन से अधिक का कर्ज चुकाने की तैयारी में है। कुछ ही महीनों पहले, सितंबर 2023 में, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स ने X की वैल्यू को सिर्फ $10 बिलियन बताया था, जिससे इसकी वित्तीय स्थिति पर सवाल उठने लगे थे।
मस्क के X अधिग्रहण से अब तक क्या बदला
एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा था और कहा था “The bird is free”। इसके बाद जुलाई 2023 में उन्होंने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया। मस्क ने कंटेंट मॉडरेशन नियमों को धीमा कर दिया, जिससे हेट स्पीच और गलत जानकारी फैलने के आरोप लगे। इस नीति से कई बड़े एडवर्टाइजर (Unilever, Mars, CVS Health) नाराज हो गए और उन्होंने प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली। मस्क ने विज्ञापन बहिष्कार को “ब्लैकमेल” करार दिया और इन कंपनियों पर मुकदमा दायर कर दिया। X ने ग्लोबल एडवर्टाइजिंग एलायंस और कुछ कंपनियों पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर सोशल नेटवर्क को नुकसान पहुंचा रही हैं।
मस्क ने एक ट्वीट में लिखा, “हमने 2 साल शांति बनाए रखी, अब युद्ध का समय है।”
घाटे से मुनाफे की ओर बढ़ा X
मस्क के टेकओवर के बाद X का राजस्व गिरा, लेकिन 2023 में इसने $1.2 बिलियन का एडजस्टेड प्रॉफिट दर्ज किया। फिलहाल, X की आमदनी कम है, लेकिन यह नए निवेश जुटाने की कोशिश में है। इसीलिए $2 बिलियन की नई पूंजी जुटाने के लिए प्राइमरी फंडिंग राउंड की योजना बनाई गई है, जिससे कंपनी को मजबूती मिलेगी।
टेस्ला से ज्यादा महत्वपूर्ण हुआ स्पेसएक्स!
एलन मस्क के बिजनेस साम्राज्य में टेस्ला (Tesla) की वैल्यू लगातार गिर रही है, जबकि स्पेसएक्स (SpaceX) अब उनकी सबसे कीमती संपत्ति बन गया है। दिसंबर 2023 से अब तक टेस्ला के शेयर आधे हो गए हैं। मस्क की टेस्ला हिस्सेदारी अब $127 बिलियन की है। वहीं, स्पेसएक्स की वैल्यू अब $147 बिलियन हो चुकी है। यह पिछले 5 सालों में पहली बार हुआ है कि मस्क की सबसे बड़ी संपत्ति टेस्ला नहीं बल्कि स्पेसएक्स बन गया है।
Forbes के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति अब $323 बिलियन है, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सा स्पेसएक्स का है।
ये भी पढ़ें- एलन मस्क का Grok क्यों दे रहा बेधड़क गालियां, जानिए कैसे काम काम करता है यह AI टूल, जिसकी हो रही है इतनी चर्चा
One Comment