भोपालमध्य प्रदेश

महंगा पड़ा मूंछ रखना: कांस्टेबल का मूंछों पर ताव देना अफसरों को नहीं आया रास, किया सस्पेंड

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक कांस्टेबल को अपनी मूंछों की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उसके अफसरों को अपनी मूंछों पर ताव देना रास नहीं आया और उसे सस्पेंड कर दिया गया है। मगर उसकी भी जिद्द है कि वह मूंछों को नहीं कटवाएगा।

ये भी पढ़ें: पशुपतिनाथ की शरण में VD शर्मा: बोले- बीजेपी का एक बूथ अध्यक्ष भी बन सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष

मूंछ कटवाने से कर दिया साफ मना

जानकारी के मुताबिक, मप्र पुलिस में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवान राकेश राणा ने अपनी मूंछें विशेष आकार में कटवा रखी है। उसकी मूंछें कैप्टन अभिनंदन जैसी लगती है। जवान राकेश राणा एसएएफ में चालक के पद पर पदस्थ है। वह विशेष पुलिस महानिदेशक को-ऑपरेटिव फ्रॉड के पास ड्यूटी पर था और उसके साहब को उसकी मूंछें टर्नआउट चेक में भद्दी लगीं। उसे अधिकारी ने मूंछ और बाल कटवाने का आदेश दिया तो उसने मूंछ कटवाने से साफ मना कर दिया।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बैठक में की चर्चा; बोले- सिकल सेल रोग रोकथाम प्रयासों की प्रतिमाह की जाए समीक्षा

मूंछ को अनुशासनहीनता की श्रेणी में लिया

नाराज अधिकारी और उसके वरिष्ठ अधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा की। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी ने उसके निलंबन का आदेश जारी कर दिया। आदेश में लिखा कि कांस्टेबल चालक को मूंछ और बाल कटवाने के आदेश दिए थे जो उसने नहीं माने। उसने मूंछ और बाल जस के तस रखने की हठ की जो कि यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें: ओलावृष्टि के नुकसान का होगा आकलन; CM शिवराज बोले- किसानों को राहत राशि के साथ मिलेगा फसल बीमा का लाभ

संबंधित खबरें...

Back to top button