भोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सागर। जिले मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने पत्‍थर से सिर कुचलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह युवक का शव भूतेश्वर मंदिर रोड पर ठाकुर बाबा के मंदिर के पास पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने ठाकुर बाबा मंदिर के पास से निकलते समय खाली प्लाट में एक युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मोतीनगर थाना पुलिस को दी। सूचना के तत्काल बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को सीज करते हुए जांच शुरू की। साथ ही मौके पर जांच के लिए स्पेशल टीम को भी बुलाया गया। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर पत्थर लगने से उसकी मौत होना प्रतीत हो रही है। सूत्रों के अनुसार शराबखोरी के चलते हत्या होना प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

इधर, मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि सूचना के बाद मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिहोरा में युवक की चाकू गोदकर की हत्या

इधर, जबलपुर के सिहोरा स्थित गढ़िया मोहल्ला में शुक्रवार देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में खून से लथपथ युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

25 वर्षीय शिवम ठाकुर शुक्रवार रात अपने घर से कुछ दूरी पर खड़ा था। उसी दौरान  मोहल्ले के कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, युवकों ने शिवम के गले और पेट में चाकू से हमला कर दिया। पांच से छह बार किए गए वार के बाद खून से लथपथ शिवम वहीं पर गिर गया।

ये भी पढ़ें: जबलपुर: सिहोरा में युवक की निर्मम हत्या, आरोपियों ने चाकू से किए कई वार; जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button