ताजा खबरराष्ट्रीय

The Kerala Story : उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘द केरल स्टोरी’, 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे सीएम योगी

लखनऊ। मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में ‘टैक्स फ्री’ कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 मई को अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- द केरल स्टोरी उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।

दोनों डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने फिल्म देखने की अपील की है। केशव ने कहा- मूवी पूरी तरह सच है। इससे पहले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था। वहीं, पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है।

इन राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को महाराष्ट्र और दिल्ली में भी टैक्स फ्री करने की मांग उठाई जा रही है। महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज का कहना है कि ‘द केरल स्टोरी’ से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है। उम्मीद है कि सीएम एकनाथ शिंदे फिल्म को टैक्स फ्री कराएंगे। बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ केरल राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है।

पहली बार किसी फिल्‍म ने केरल का सच दिखाया : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘द केरल स्टोरी’ को धर्मांतरण के भयावह नेक्सस (गठजोड़) का पर्दाफाश करने वाली फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आतंकवाद के खतरनाक षड्यंत्र से बचने के लिए हर बहन-बेटी को यह फिल्म देखनी चाहिए। ‘द केरल स्टोरी’ सचाई को सामने रखने का एक प्रयास है। यह फिल्म हमें झकझोरने वाली है, जब आपके सामने यह सचाई आती है की कैसे भारत की मासूम बेटियों को प्यार के जाल में फंसा कर आतंकवादी संगठनों के लिए रिक्रूटमेंट किया जाता है। पहली बार किसी फिल्म ने केरल में चल रहे वैश्विक आतंकवाद की साजिश को इतने मुखरता से साथ पूरे भारत और विश्व को दिखाया है।

राजनीतिक विवाद का विषय बनी पिक्चर

द केरल स्टोरी रिलीज होने से पहले ही राजनीति का विषय भी बन गई थी। बीजेपी जहां इसे आतंकवाद के नए स्वरूप से जोड़कर इससे पॉलिटिकल माइलेज हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं विरोधी कांग्रेस इसे एक धर्म विशेष के खिलाफ प्रोपेगेंडा बताते हुए इसे बैन करने की मांग कर रही है। इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी इसी तरह की राजनीति हुई थी। उस समय भी बीजेपी के नेताओं ने स्पेशल शो बुक कराकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता को फिल्म दिखाई थी। ‘दे केरल स्टोरी’ के लिए भी आने वाले दिनों में ऐसे ही नजारे दिखाई देंगे। बीजेपी के प्रदेश मंत्री और इस पिक्चर को टैक्स फ्री करने के लिए सबसे पहले सीएम को पत्र लिखने वाले राहुल कोठारी के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ एक सच्चाई पर आधारित कहानी है और वैश्विक आतंकवाद से जूझते सभी लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इधर, कांग्रेस के स्टेट मीडिया सेल के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस फिल्म के जरिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिरी

अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और यह शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। केरल उच्च न्यायालय ने इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाने से इंकार कर दिया था। बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सीरिया भेजा गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई है।

क्या है राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का मतलब ?

जब किसी फिल्म को किसी राज्य में टैक्स फ्री किया जाता है तो इसका मतलब होता है कि संबंधित राज्य की सरकार उस फिल्म के टिकट की बिक्री पर अपने हिस्से का जीएसटी नहीं वसूलेगी।

ये भी पढ़ें- #The Kerala Story का क्रेज, हाथों में तिरंगा लेकर और केसरिया साफा बांधकर पिक्चर देखने पहुंचीं युवतियां, थिएटर के बाहर लगे बंदे मातरम् के नारे

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगा प्रतिबंध, ममता सरकार का दावा- BJP ने की फिल्म की फंडिंग

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी ‘द केरल स्टोरी’, कानून व्यवस्था को देखते हुए मल्टीप्लेक्स संगठनों ने लिया फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button