खबरें ज़रा हटकेताजा खबरबॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

#The Kerala Story का क्रेज, हाथों में तिरंगा लेकर और केसरिया साफा बांधकर पिक्चर देखने पहुंचीं युवतियां, थिएटर के बाहर लगे बंदे मातरम् के नारे

भोपाल। रिलीज होने के साथ ही एमपी में टैक्स फ्री की गई फिल्म द केरल स्टोरी का क्रेज भोपाल में सिर चढ़कर बोल रहा है। राजधानी में रविवार की सुबह यह फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में युवतियां पहुंचीं। भोपाल की भारत टॉकीज में लगी इस फिल्म  को देखने से पहले सैकड़ों की तादाद में पहुंची युवतियां सिर पर केसरिया साफा बांधकर आई थी। द केरल स्टोरी देखने से पहले इन युवतियों ने थिएटर के बाहर अपने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर लहराए और बंदे मातरम् के नारे भी लगाए।

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

बीजेपी के कई नेताओं ने द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम शिवराज को खत लिखने के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए कैंपेन भी चलाया था। कल इस पिक्चर के टैक्स फ्री होने की सीएम शिवराज सिंह की घोषणा के बाद यह मुद्दा ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा था। भोपाल की हुजूर सीट से विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी आज कोलार में द केरल स्टोरी का स्पेशल शो बुक किया और युवतियों के साथ फिल्म और महिलाओं के साथ फिल्म देखी।

राजनीतिक विवाद का विषय बनी पिक्चर

द केरल स्टोरी रिलीज होने से पहले ही राजनीति का विषय भी बन गई थी। बीजेपी जहां इसे आतंकवाद के नए स्वरूप से जोड़कर इससे पॉलिटिकल माइलेज हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं विरोधी कांग्रेस इसे एक धर्म विशेष के खिलाफ प्रोपेगंडा बताते हुए इसे बैन करने की मांग कर रही है। इससे पहले द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी  इसी तरह की राजनीति हुई थी। उस समय भी बीजेपी के नेताओं ने स्पेशल शो बुक कराकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता को फिल्म दिखाई थी। दे केरल स्टोरी के लिए भी आने वाले दिनों में ऐसे ही नजारे दिखाई देंगे। बीजेपी के प्रदेश मंत्री और इस पिक्चर को टैक्स फ्री करने के लिए सबसे पहले सीएम को पत्र लिखने वाले राहुल कोठारी के मुताबिक द केरल स्टोरी एक सच्चाई पर आधारित कहानी है और वैश्विक आतंकवाद से जूझते सभी लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इधर, कांग्रेस के स्टेट मीडिया सेल के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस फिल्म के जरिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें –INDIA समेत सात देशों को अब जारी होंगे QR CODE वाले ई-वीजा, चार साल बाद सउदी अरब ने बहाल की भारत की ई-वीजा सुविधा

संबंधित खबरें...

Back to top button