अंतर्राष्ट्रीय

नेपाल में भीषण सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत; 24 घायल

नेपाल के बारा शहर में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी नेपाल पुलिस ने दी है।

इससे पहले सोमवार (3 अक्टूबर) को नेपाल में एक बस दुर्घटना का शिकार हुई थी। जिसमें दो यात्रियों की जान चली गई थी, वहीं 36 लोग घायल हुए थे। बता दें कि ये घटना इस्ट-वेस्ट हाईवे पर हेटौडा सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी-15 से लगे चुड़ियामाई मंदिर के पास हुई थी।

5 जुलाई को रामेछाप जिले में हुआ था हादसा

इससे पहले नेपाल के रामेछाप जिले में 5 जुलाई को भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 27 घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें- Nepal Road Accident: नेपाल के रामेछाप में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत; 27 घायल

5 जून को हादसे में हुई थी 9 लोगों की मौत

नेपाल के रूपन्देही जिले में 5 जून को एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 24 अन्य घायल हो गए थे। हादसा रूपन्देही के भैरहवा-परासी मार्ग खंड पर उस समय हुआ जब बस रोहिणी नदी पर बने पुल से गिर गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और आठ पुरुष शामिल थे।

ये भी पढ़ें- नेपाल में दर्दनाक हादसा: जनकपुर से भैरहवा जा रही बस नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button