क्रिकेटखेल

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप! भारत के इस फैसले से बौखलाया PCB

स्पोर्ट्स डेस्क। पड़ोसी देश पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट हो सकता है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में ये फैसला लिया गया है। इससे पाकिस्तान बुरी तरह से बिफर गया है। साथ ही धमकी दी है कि यदि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ तो वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 नहीं खेलेगा।

माना जा रहा है कि अब दुबई में इसका आयोजन हो सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसले के लिए मार्च में एक बार फिर बैठक होगी। ACC की बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भाग लिया। भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी

बैठक में बीसीसीआई ने कहा कि एशिया कप में खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और टूर्नामेंट का आयोजन कहीं और किया जाएगा। अगर एशिया कप पाकिस्तान में ही हुआ तो भारत में टूर्नामेंट नहीं खेलेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में साफ कहा गया कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है। एशिया कप 2023 का आयोजन अब कहां होगा, इस पर अगले महीने फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और ऐसी संभावना थी कि टीम इंडिया लगभग 15 साल बाद इस बार पाकिस्तान का दौरा करेगा, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा पाकिस्तान

इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि यदि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ तो वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेगा। यह आयोजन इस साल के आखिरी में भारत में होना है।

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर भारतीय टीम इस साल के अंत में एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो फिर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हिन्दुस्तान नहीं जाएगा।

UAE में शिफ्ट हो सकता है एशिया कप

रिपोर्ट्स का दावा है कि अगर एशिया कप 2023 को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जाता है, तब वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत के विरोध के बाद एशिया कप को यूएई शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। यहीं पिछला एशिया कप भी हुआ, जिसकी होस्ट श्रीलंका थी। श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते टूर्नामेंट नहीं कराया जा सका था। 2020 और 2021 में कोरोना के कारण IPL सीजन भी UAE में होस्ट कराए जा चुके हैं। ऐसे में एशिया कप के लिए भी UAE बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

एशिया कप मैँ भारत के नाम ये रिकॉर्ड

बता दें कि भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार ये ट्रॉफी उठाने में कामयाब हुई है। श्रीलंका टीम ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है। एशिया कप 2022 का खिताब श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर जीता है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button