जबलपुरमध्य प्रदेश

उमरिया में अनियंत्रित होकर कार नाले में गिरी, 3 लोग घायल

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम सीगुड़ी से उमरिया आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और नाले में जा गिरी। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, उमरिया ताला रोड पर ग्राम धमोखर के पास हादसा हुआ है। बता दें कि मानपुर विकासखंड के सिंगुडी निवासी सीताराम पिता रामकृपाल सूर्यवंशी अपने परिजनों के साथ कार से उमरिया जा रहे थे। तभी अचानक धमोखर बैरियर के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में गिर गई। इस दौरान लोगों ने कार को सड़क से उतरकर नाले में जाते हुए देख लिया था। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को तत्‍काल कार से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- उमरिया में बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत; 4 घायल

हादसे में ये लोग हुए घायल

कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से मानपुर के सिगुड़ी निवासी सीताराम पिता रामकृपाल सूर्यवंशी को सिर पर गंभीर चोट लगी है। उनकी भाभी अंजू सूर्यवंशी के पैर में चोट आई है और पत्नी साक्षी को भी गंभीर चोट आई है। वहीं, इस हादसे में वाहन में सवार दो मासूम पूरी तरह सुरक्षित हैं। बता दें कि पुलिया के किनारे से नाले की खाई में उतरी कार पत्थरों से टकराने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें- उमरिया में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 6 लोग घायल

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button