ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

थलाइवा ने फैंस को दिया तोहफा, अमिताभ बच्चन के साथ वाली फिल्म का बताया टाइटल, रिलीज किया ‘लाल सलाम’ का धमाकेदार प्रोमो

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने 12 दिसंबर को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। थलाइवा ने अपने बर्थडे के खास अवसर पर फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया है। एक तरफ रजनीकांत की अगली फिल्म ‘थलाइवर 170’ का टाइटल आखिरकार रिलीज कर दिया गया। वहीं उनकी दूसरी फिल्म ‘लाल सलाम’ का धमाकेदार प्रोमो वीडियो रिलीज किया है।

थलाइवर 170 का टाइटल हुआ रिलीज

रजनीकांत की आने वाली फिल्म थलाइवर 170 का टाइटल जारी है जिसका नाम ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) है। फिल्म के टाइटल टीजर वीडियो में तमिल सुपरस्टार स्टाइलिश रूप से ब्लैक कलर का चश्मा लगाए दिखाई दे रहे हैं। कह रहे हैं, “जब शिकार जारी है, तो शिकार को गिरना ही चाहिए।” इसके बाद एक छोटा सा रैप आता है जिसे शुबा ने लिखा और गाया हुआ है।

तमिल में ‘वेट्टैयन’ शब्द का मतलब अंग्रेजी में हंटर होता है और टीजर वीडियो से हिंट भी मिलती है कि फिल्म शानदार एक्शन से भरपूर होने वाली है। हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

33 साल बाद रजनीकांत-अमिताभ साथ आएंगे नजर

‘थलाइवर 170’ में रजनीकांत 33 साल के बाद अमिताभ बच्चन के साथ फिर से नजर आने वाले हैं। दोनों सुपरस्टार्स को आखिरी बार 1991 की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘हम’ में एक साथ देखा गया था।

फिल्म की स्टार कास्ट

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में कई बड़े सितारे शामिल हैं। मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल और टॉलीवुड सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के साथ मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक और रक्षण भी फिल्म में देखने को मिलेंगे।

लाल सलाम फिल्म का प्रोमो वीडियो किया रिलीज

फिल्म ‘लाल सलाम’ का प्रोमो वीडियो एक्टर के बर्थ डे पर रिलीज किया गया है। फिल्म में थलाइवा कैमियो कर रहे हैं, लेकिन उनके लुक ने खलबली मचा दी है। फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या डायरेक्ट कर रही हैं। साथ ही फिल्म की स्टोरी भी ऐश्वर्या ने ही लिखी है। लाल सलाम एक तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में रजनीकांत के साथ विष्णु विशाल, विक्रांत, विग्णेश और जीविता जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले साल 2024 में पोंगल पर रिलीज होगी।

जेलर ने कमाए थे 700 करोड़ रुपए

सुपरस्टार रजनीकांत की पिछली फिल्म जेलर की बात करें तो फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनकर उभरी। साल 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी। फिल्म की कमाई लगभग 700 करोड़ रुपए है। जबकि इसे 250 करोड़ रुपए में बनाया गया था।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- मनोरंजन क्रिकेट टीम के मालिक बने बॉलीवुड के खिलाड़ी… शाहरुख, जूही और प्रीति के बाद अक्षय कुमार ने भी खरीदी टीम, जानिए इस टीम के बारे में

संबंधित खबरें...

Back to top button