ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

क्रिकेट टीम के मालिक बने बॉलीवुड के खिलाड़ी… शाहरुख, जूही और प्रीति के बाद अक्षय कुमार ने भी खरीदी टीम, जानिए इस टीम के बारे में

एंटरटेनमेंट डेस्क। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो खेलों में बहुत दिलचस्पी रखते है। खेलों में सबसे ज्यादा क्रेज क्रिकेट का है। कई सेलेब्स तो क्रिकेट टीम्स के मालिक भी हैं। शाहरुख खान, जूही चावला, प्रीति जिंटा का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इसी लिस्ट में अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। वे क्रिकेट की एक टीम को खरीद कर उसके मालिक बन गए है।

श्रीनगर क्रिकेट टीम के मालिक बने अक्षय कुमार

क्रिकेट टीम के मालिक की लिस्ट में अब अक्षय कुमार भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में एक्टर ने नई इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर टीम खरीदी है। नई इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग अपनी तरह का पहला टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है। जो 2 से 9 मार्च तक खेला जाएगा।

एक्साइटेड हुए अक्षय

अक्षय कुमार ने अपने नए वेंचर के बारे में बताते हुए कहा, “मैं आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है।”

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “सिनेमा से स्टेडियम तक! यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) के टीम मालिक के रूप में @ispl_t10 में नजर आऊंगा। मैं अपनी टीम में खेलने के मौके का इंतजार कर रहा है।”

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे 2024 में अली अब्बास जफर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म में दिखाई देगें, जो ईद पर रिलीज होगी। इसके साथ ही अक्षय, रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में एक कैमियो रोल भी करते दिखाई देंगे।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 : अंकिता के हाथ का बना खाना खाने से विक्की का इंकार, बोले- तुमने क्या बनाया है 3 सालों में… मुनव्वर ने विक्की भैया और मन्नारा की उड़ाई धज्जियां

संबंधित खबरें...

Back to top button