
भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मध्य प्रदेश और तेलंगाना से गिरफ्तार किए गए 16 संदिग्ध HUT आतंकियों को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से 10 संदिग्धों को 24 मई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा गया। साथ ही छह संदिग्धों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि आरोपियों के पास से हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े होने की सबूत मिले थे। कोर्ट में संदिग्ध आतंकियों के परिजन भी पहुंचे।
मध्य प्रदेश से पकड़ाए संदिग्ध
- यासिर खान निवासी शाजहांनाबाद, भोपाल
- मेहराज अली निवासी, मसूद भाई का मकान ऐशबाग, भोपाल
- सैय्यद सामी रिजवी निवासी, मेलेनियम हेबिटेट शहीद नगर, कोहेफिजा, भोपाल
- खालिद हुसैन निवासी, बारेला गांव, लालघाटी, भोपाल
- शाहरुख निवासी, जवाहर कॉलोनी, ऐशबाग, भोपाल
- वसीम खान निवासी, बाग उमराव दुल्हा, ऐशबाग, भोपाल
- मिस्बाह उल हक निवासी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ऐशबाग, भोपाल
- मोहम्मद आलम निवासी, नूर महल रोड, चौकी इमामबाड़ा, भोपाल
- शाहिद निवासी, जवाहर कॉलोनी, ऐशबाग, भोपाल
- सैय्यद दानिश अली निवासी, सोनिया गांधी कॉलोनी, ऐशबाग, भोपाल
- अब्दुल करीम निवासी, छिंदवाड़ा
हैदराबाद से पकड़ाए संदिग्ध
- मोहम्मद सलीम निवासी, हैदराबाद
- अब्दुर रहमान निवासी, हैदराबाद
- मोहम्मद अब्बास अली निवासी, हैदराबाद
- शेख जुनैद निवासी, हैदराबाद (डेंटिस्ट)
- मोहम्मद हमीद निवासी, हैदराबाद
आपत्तिजनक सामग्री जब्त
संदिग्धों के कब्जे से आपत्तिजनक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कुछ अन्य सामग्री जब्त की गई है। पिछले साल, भोपाल से कई लोगों को प्रतिबंधित समूह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से जिहाद से जुड़े साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए थे।
#भोपाल : कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश संदिग्ध 16 HUT #आतंकी किए गए, आतंकियों के परिजन भी पहुंचे कोर्ट। देखें #Video #Terrorists #Bhopal @MPPoliceDeptt #HuTTerrorist #BhopalCourt #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qtbcyvsCkt
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 19, 2023
ये भी पढ़ें- MP एटीएस की भोपाल-छिंदवाड़ा में छापेमारी, पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को किया कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा