ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP एटीएस की भोपाल-छिंदवाड़ा में छापेमारी, पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को किया कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने मंगलवार को प्रदेश के दो शहरों में बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के ठिकानों पर छापा मारकर 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। साथ ही देश विरोधी साहित्य बरामद किया गया।

सभी के खिलाफ 121ए, 153बी, 120 बी, 13बी, 17, 18b और UPA के तहत मामला किया गया। भोपाल से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने किया कोर्ट में पेश। जहां पर सभी आतंकियों की 10 दिन की रिमांड पर सौंपा गया। अब 19 मई तक एटीएस रिमांड पर रहेंगे आतंकी। वहीं एटीएस की पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं।

एमपी से 11 और हैदराबाद से 5 गिरफ्तार

गृह मंत्री नरोत्तम ने बताया कि मध्य प्रदेश एटीएस ने मंगलवार को आतंकी संगठन HUT (हिज़्ब उत तहरीर) के 10 सदस्य भोपाल से और एक को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। वहीं 5 लोग हैदराबाद से गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ है। इस संबंध में काफी समय से इनपुट मिल रहा था, उसके बाद यह कार्रवाई की गई। यह संगठन शरीयत कानून लागू कराने के लिए किसी भी हद्द तक जाने और हिंसा करने में विश्वास करता है।

राजधानी के इन इलाकों से किया गिरफ्तार

एटीएस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने कट्टरपंथी संगठन से कथित संबंध को लेकर भोपाल और छिंदवाड़ा के विभिन्न इलाकों से करीब 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग, जवाहर कॉलोनी और कुछ अन्य इलाकों से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी।

आपत्तिजनक सामग्री जब्त

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों के कब्जे से आपत्तिजनक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कुछ अन्य सामग्री जब्त की गई है। पिछले साल, भोपाल से कई लोगों को प्रतिबंधित समूह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से जिहाद से जुड़े साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए थे।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button