ताजा खबरराष्ट्रीय

कोरोना के नए वैरिएंट से बढ़ी टेंशन देश में अब तक जेएन.1 के 511 मरीज

देश में कोरोना के 600 से ज्यादा नए केस, 5 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोविड-19 के सब-वैरिएंट जेएन.1 के मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 602 नए मामले सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत हुई। वहीं, अब तक जेएन.1 सब-वैरिएंट के 511 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना मरीजों के नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में 199 दर्ज किए हैं।

केंद्र ने किया अलर्ट, कहा निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

कोरोना मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी के चलते और जेएन.1 सब वैरिएंट का पता चलने के बाद से केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

एक्टिव केस 4500 के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर जनि राज्यों में 5 मौतें हुई हैं, उनमें अकेले केरल के दो मरीज शामिल हैं। वहीं, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में 1-1 मौत की सूचना मिली है। नए 602 मामलों के साथ अब संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,440 हो गई है।

4 सालों में कोरोना से 5.3 लाख लोगों की हुई मौत

बीते साल 5 दिसंबर तक कोविड के दैनिक मामलों की संख्या घटकर डबल डिजिट पर आ गई थी। लेकनि ठंड के मौसम में नए वैरिएंट के मामलों में एक बार फिर उछाल मारा है। अब तक 4 सालों के भीतर देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक रही है, जिसका राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 फीसदी रहा है। अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इधर कर्नाटक समेत कई राज्यों ने कोरोना को लेकर सख्ती शुरू कर दी है।

कोरोना से मरने वालों में 2 बुजुर्ग भी शामिल

केरल में जिन दो लोगों की मौत हुई हैं, उनमें से एक 66 वर्षीय बुजुर्ग है, जो कि क्रोनिक लीवर रोग, मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम और सेप्सिस से पीड़ित थे। दूसरी मौत 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई है, जोकि कोरोनरी धमनी और सेप्सिस बीमारी से पीड़ित थी।

पुराने वायरस जैसे लक्षण

महाराष्ट्र टास्कफोर्स के पूर्व सदस्य डॉक्टर राहुल पंडित ने बताया है कि जेएन.1 वैरिएंट अचानक ही नहीं आया है। अगस्त महीने से ही इसका संक्रमण विदेशों में हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी नया वायरस ओमिक्रॉन का ही सब वैरिएंट है और इसके लक्षण पुराने वायरस जैसे ही हैं। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार और दस्त लगना आदि शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button