हैदराबाद। इस समय सभी कोरोना से चिंतित हैं, क्योंकि अभी दूसरी लहर का आतंक खत्म हुआ नहीं है और तीसरी लहर की खबरों ने चिंता बढ़ा दी है। इस बीच, तेलंगाना में एक भाई ने राखी को स्पेशल बना दिया। तेलंगाना के मंचिरीयल जिला के सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश माडुपु (49 साल) ने रक्षा बंधन के मौके पर अपनी 4 बहनों (वसंता, वरलक्ष्मी, महेश्वरी, और लावण्या) के लिए एक लाख रुपए का मेडिकल बीमा और ऑक्सीजन पैदा करने वाला पौधा गिफ्ट के रूप में दिया।
रामप्रकाश ने हर बीमा के लिए 2500 चुकाए और यह एक साल तक के लिए है। उन्होंने कहा, मैंने अपनी बहनों में जागरूकता पैदा करना चाहा। मैं उम्मीद करता हूं कि एक साल के बाद वे इसे आगे बढ़ा लेंगी। अगले साल उपहार के लिए मैं कोई और आइडिया लेकर आऊंगा। विदित है कि रामप्रकाश वेलुगु फाउंडेशन नामक एक स्वयंसेवी संगठन का संचालन करते हैं। रामप्रकाश ने पिछले रक्षा बंधन में बहनों को मास्क और सैनिटाइजर्स दिए थे।
मैं बहनों को हर साल सरप्राइज गिफ्ट देता हूं
पैसा और कुछ अन्य गिफ्ट देना तो बहुत ही आम है। मैं अपनी बहनों को स्वास्थ्य और मेडिकल सुविधा देकर उसकी सुरक्षा करना चाहता हूं। यह मेडिकल बीमा कोविड को भी कवर करता है। मैं हर साल अपनी बहनों को सरप्राइज कर देने वाले गिफ्ट देते हैं। -रामप्रकाश माडुपु