ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमनोरंजन

बॉलीवुड को जो चाहिए वह सभी लोकेशंस भोपाल में मौजूद है

वर्ल्ड बॉलीवुड डे के मौके पर बी- टाउन एक्टर राजेश कुमार ने की अपकमिंग फिल्म पर बात

बॉलीवुड एक्टर राजेश कुमार अपनी एक अपकमिंग मूवी की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आए हुए हैं। उन्होंने वर्ल्ड बॉलीवुड डे के मौके पर आई एम भोपाल से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि भोपाल में वो सभी लोकेशंस मौजूद हैं जिनकी जरूरत किसी फिल्म में होती है। यही वजह है कि सभी यहां खींचे चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा मैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म हड्डी में काम कर रहा हूं। इसके अलावा जाने-माने एक्टर पंकज कपूर के साथ पारिवारिक फिल्म कर रहा हूं और मेरी तीसरी फिल्म शाहिद कपूर के साथ शूट होगी। वहीं पॉपुलर वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री में निर्देशक और लेखक मेरे से कम उम्र के हैं, लेकिन उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, वह लोग बहुत रिस्पेक्ट करते हैं, यह जो जनरेशन आई है यह बहुत हार्ड वर्क कर रही है। इनके साथ काम जॉयफुल होता है, इनसे बहुत सारे नए शब्द जानने को मिले।

खेती-किसानी की राह पर भी निकल पड़ा हूं

मुझे लगता है कि जीवन में एक गुरु का होना जरूरी है , इसलिए ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु मेरे मार्गदर्शक व गुरु हैं। मैंने पांच साल खेती की है, तब मुझे यह समझ आया कि किसान को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उपभोक्ता केमिकल युक्त अनाज खा रहे हैं। अब उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है। 140 करोड़ की आबादी में कोई एक व्यक्ति नहीं है, जो यह सोचे कि मेरा बेटा बड़ा होकर किसान बनेगा, इसलिए खेती को बढ़ावा देना मेरा मकसद है। मेरे के खेती के व्यवसाय से लगभग 70 किसान जुड़े हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि कोई निर्देशक बहुत गंभीर हो तभी वो बहुत अच्छा काम करें। ओटीटी डायरेक्टर्स के साथ मजेदार ढंग से काम हो रहा है और अब संवाद बढ़ा है। अब दर्शकों का धैर्य 6 सेकंड का बचा है, इसलिए बहुत कसी हुई कहानी कहने की जरूरत होती है, जो युवा दर्शक को बांधकर कर सके। कॉमेडी के बाद मैं अब निगेटिव रोल कर रहा हूं, तो मजा आ रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button