क्रिकेटखेल

IND vs SA 3rd Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल टेस्ट मैच आज से, कोहली के लिए आज का दिन है खास; जानें वजह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज से केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में भी कामयाब हो सकती है।

कोहली के पास है टेस्ट को यादगार बनाने की वजह

कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव के कारण पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी विरुष्का के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे। ऐसे में वह इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे। वहीं कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे करने से 146 रन दूर हैं और इस टेस्ट में वह यह लक्ष्य हासिल करना चाहेंगे। उन्होंने अपने 100 कैच पूरा करने के लिए भी दो कैच की और जरूरत है।

इतिहास बदल पाएगी टीम इंडिया!

केप टाउन में भारत आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है। यहां खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में हार मिली, जबकि 2 ड्रॉ हुए हैं। भारतीय टीम इस इतिहास को बदलना चाहेगी।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।

कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा। मैच का प्रसारण हिंदी/अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा।

मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Adelaide International Tournament: रोहन बोपन्‍ना, कुमार रामनाथन की जोड़ी ने जीता टूर्नामेंट का खिताब

भारत की टेस्ट टीम-

विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जयंत यादव, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- BCCI हेडक्वार्टर में कोरोना की एंट्री, बोर्ड के 3 कर्मचारी और MCA के 15 सदस्य संक्रमित

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम-

डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, सारेल इरवी, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, बेउरन हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, रस्सी वैन डेर डुसें, सिसांडा मगला, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), डुआने ओलिवर।

संबंधित खबरें...

Back to top button