अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड में 15 लाख रुपए के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 48 जवानों की हत्या में था शामिल

रांचीझारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में 70 से अधिक मामलों में वांछित एक कुख्यात नक्सली ने बुधवार को सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया। उस पर 15 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरेंडर करने वाला नक्सली भाकपा-माओवादी का ‘क्षेत्रीय कमांडर’ है और उसकी पहचान नवीन उर्फ सरबजीत यादव उर्फ विजय यादव के तौर पर हुई है, वह चतरा जिले का रहने वाला है। 48 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली कमांडर नवीन ने चतरा जिले के डीसी अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार के सामने आत्मसमर्पण किया।

आज की अन्य खबरें…

असम में कांग्रेस विधायक को महंगी पड़ी हेट स्पीच, गिरफ्तार

गुवाहाटी। असम में कांग्रेस विधायक आफताबुद्दीन मोला को बुधवार को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कमिश्नर दिगंत बराह ने बताया कि विधायक को एमएलए क्वाटर्स से मंगलवार रात को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। उन्होंने पिछले हफ्ते जनसभा में एक अपराध केवल खास समुदाय द्वारा किए जाने की आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर हंगामा हो गया था। हालांकि, मोला ने इस बयान के लिए माफी मांगी थी, लेकिन हेट स्पीच को लेकर कोर्ट की गाइडलाइन को देखते हुए पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की अरनियां पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से तीन किलो 39 ग्राम अफीम और एक लाख रूपए कैश बरामद किए हैं। इस केस में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में अफीम की इस खेप की कीमत करीब तीन करोड रुपए आंकी गई है। जिले के एसपी (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि मंगलवार रात एक सूचना के आधार पर ग्राम पहावटी के रास्ते पर चेकिंग के दौरान अलसुबह चार बजे अलीगढ़ से आ रही लग्जरी कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से तीन किलो से ज्यादा अफीम बरामद हुई, जिसे जब्त कर कार में बैठे दो तस्करों को हिरासत मे ले लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे झारखंड से अफीम लाकर अलग-अलग राज्यों के स्कूल, कॉलेज और बड़े-बड़ें संस्थानों में बेचते हैं।

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादी हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत

फाइल फोटो

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक तेल एवं गैस कंपनी पर हमला किया, जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला मंगलवार देर रात दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे इस्माइल खान जिले में स्थित ‘अल्हाज ऑयल एंड गैस कंपनी’ पर हुआ। पुलिस की टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं तथा हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस के मुताबिक, घायलों को जिले के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला प्रांत के तिराह इलाके में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और तीन सैनिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता रही

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता मापी गई। भूकंप के झटके आज सुबह करीब 10:51 बजे महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले पंजाब में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 01:13 बजे भूकंप आया। इसका केंद्र रूपनगर में जमीन से 10 किमी नीचे था।

श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत कालूतारा में बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 घायल

कोलंबोश्रीलंका के पश्चिमी प्रांत कालूतारा में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। बस के सड़क से उतर जाने से 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के समय बस चालक ने एक तिपहिया वाहन से टक्कर से बचने का प्रयास किया, जिसके कारण बस सड़क से उतर गई। हादसे के समय बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button