खबरें ज़रा हटकेताजा खबरराष्ट्रीय

पत्नी को पसंद था दूध… पति पिलाये जा रहा था चाय, इतनी बढ़ी कलह की कोर्ट तक पहुंच गया मामला

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां चाय और दूध की वजह से पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया बात तलाक तक पहुंच गई। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया। जहां काउंसिलिंग के दौरान उनमें सुलह हो गई। आइए जानते हैं आखिर मामला है क्या…

चाय पीने के विवाद पहुंचा थाने

दरअसल, शहरी पति को चाय पीने का शौक था और गांव की नवविवाहिता को गर्म दूध पसंद था। पति और पति का परिवार चाय बनाने के लिए बोलता है जिस पर पत्नी चाय बना देती है। लेकिन जब पति ने पत्नी को भी चाय की आदत डालने का दबाव बनाया, तो मामला बहस के बाद विवाद में बदल गया। पत्नी ससुराल छोड़ मायके आ गई। पत्नी ने पुलिस से पति और ससुराल वालों की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। जहां दोनों की काउंसिलिंग के बाद सुलह हो गई।

पति ने दूध को खर्चे से जोड़ा

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि, दंपती का विवाह इसी साल अप्रैल में हुआ था। पत्नी ग्रामीण क्षेत्र की है और पति शहर में निजी कंपनी का कर्मचारी है। पति को दिन में कई बार चाय पीने की आदत है, जबकि पत्नी को गर्म दूध पसंद है। पत्नी का कहना है कि, पति या घरवालों के कहने पर वो चाय बनाकर दे देती है। लेकिन जब वो दूध पीना चाहती है तो पति खर्च ज्यादा होने की बात कहकर चाय की आदत डालने का दबाव बनाता है। पत्नी ने बताया कि, उसके मायके में हमेशा गाय और भैंस पाली जाती रही हैं। उसके यहां कोई चाय नहीं पीता।

कैसे हुई सुलह

वहीं काउंसिलिंग के दौरान पति ने भी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी बदतमीज है और उसके माता पिता के साथ गलत वर्ताव करती है। काउंसलिंग के दौरान काउंसलर डॉ. सतीश सक्सेना ने दोनों को समझाया, पति से भविष्य में पत्नी पर चाय पीने का दबाव न डालने का वादा लिया। जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हुआ और आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हो गए।

ये भी पढ़ें- Tattoo Tips : क्या आपको भी है टैटू बनवाने का शौक, तो गलती से भी न करें ये काम

संबंधित खबरें...

Back to top button