ताजा खबरराष्ट्रीय

आंदोलन के बीच किसानों को बड़ी राहत : गन्ना खरीद की कीमत में 8% की बढ़ोतरी, PM मोदी बोले- किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार

नई दिल्ली। एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने बीते दिन किसानों को राहत देते हुए गन्ना खरीद पर बढ़ोतरी का एतिहासिक फैसला लिया। वहीं अब इस फैसले पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि, देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा।”

गन्ना खरीद की कीमत में 8 फीसदी की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने बुधवार को 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 25 रुपए बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी। गन्ने का नया सत्र अक्टूबर से शुरू होता है। गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी एफआरपी है। यह दूसरी बार है जब मात्रा के संदर्भ में, मोदी सरकार ने एफआरपी में एक बार में 25 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। संशोधित एफआरपी 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी।

1 अक्टूबर से लागू होगी एफआरपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने चीनी मौसम 2024-25 के लिए चीनी की 10.25 प्रतिशत वसूली दर पर गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 340 रुपए/क्विंटल करने की मंजूरी दी थी। संशोधित एफआरपी 01 अक्टूबर 2024 से लागू होगी। यह गन्ने की ऐतिहासिक कीमत है जो चालू मौसम 2023-24 के लिए गन्ने के एफआरपी से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है।

इस मंजूरी के साथ, चीनी मिलें गन्ने की एफआरपी 10.25 प्रतिशत की वसूली पर 340 रुपए/क्विंटल की दर से भुगतान करेंगी। वसूली में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, किसानों को 3.32 रुपए की अतिरिक्त कीमत मिलेगी, जबकि वसूली में 0.1 प्रतिशत की कमी पर समान राशि की कटौती की जाएगी। हालांकि, गन्ने का न्यूनतम मूल्य 315.10 रुपए/क्विंटल है जो 9.5 प्रतिशत की वसूली पर है।

asoun gas fire on kisan

किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित

पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को दिल्ली चलो मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे। बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि पीड़ित की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बालोके गांव के निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में की गई है। पटियाला स्थित राजिंदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर एचएस रेखी ने कहा कि तीन लोगों को खनौरी सीमा बिंदु से अस्पताल लाया गया था, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। मृतक के सिर पर चोट लगी थी।

पुलिस पर लाठियों से हमला

हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि, लगभग 12 पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए, जब उन पर लाठियों से हमला किया गया और पत्थर फेंके गए। हरियाणा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया। वहीं, टोहाना बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के एसआई विजय कुमार का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था।

ये भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर किसान-पुलिस में टकराव, हालात बिगड़े : एक किसान और SI की मौत, किसान नेता की बिगड़ी तबीयत; सरकार ने फिर दिया वार्ता का न्योता

संबंधित खबरें...

Back to top button