इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : ट्रेंचिंग ग्राउंड में फिर लगी आग, आसपास की कॉलोनियों के रहवासी हुए परेशान; धुएं की वजह से सांस लेने में होती है दिक्कत

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में रविवार सुबह एक फिर कचरे में आग लग गई। इससे उठने वाला धुआं कई किमी दूर से भी देखा गया। कुछ महीनों पहले ही ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे में भीषण आग लग गई थी, जिसपर काबू पाने में करीब 3 दिन लग गए थे। वहीं आग से उठते धुएं की वजह से आसपास की कॉलोनियों के रहवासी परेशान हो जाते हैं।

रहवासी होते हैं परेशान

रहवासियों का कहना है कि, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आए दिन इस तरह से कचरे में आग लग जाती है। इसके धुएं की वजह से उन्हें सासं लेने में दिक्कत होती है। उनका कहना है कि, हवा के साथ धुआं ही नहीं कचरा भी उड़कर रहवासी इलाकों तक आ जाता है। इसकी कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन नगर निगम किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है।

बता दें कि, नगर निगम दावा करता है कि शहर में शत प्रतिशत कचरे का निपटान किया जाता है। वहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अक्सर कचरे के ढेर में आग लग जाने से कई सवाल खड़े हो जाते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button