ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : जयविलास पैलेस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देखी सिंधिया की चांदी की ट्रेन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को ग्वालियर में 446 करोड़ रुपए से बनने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास किया। सभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री शाह जयविलास पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ किया। उन्होंने सिंधिया घराने की ऐतिहासिक चांदी की ट्रेन देखी। यह ट्रेन डाइनिंग टेबल पर घूमकर मेहमानों को खाना सर्व किया करती है।

जयविलास पैलेस में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने देखी चांदी की ट्रेन।

मराठा गैलरी का किया शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयविलास पैलेस में मराठा गैलरी का शुभारंभ किया। गैलरी में मराठाओं के पानीपत युद्ध से लेकर वर्तमान समय तक के वीर नायक, जिनमें पेशवा, शिवाजी व अन्य राजाओं की शौर्य गाथा उनके युद्ध कौशल की झलकियों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी है। इस दौरान शाह ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इस दौरान अमित शाह के साथ सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई मंत्री और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदर्शनी में कार भी लगी

जयविलास पैलेस में शाह का राजशाही अंदाज में स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री शाह बोले- पीएम मोदी पर भरोसा रखना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा-370 हटाना, मुफ्त में कोरोना वैक्सीन और गरीबों को मुफ्त राशन समेत पीएम मोदी के सभी बड़े कामकाज और फैसले गिनाए। इस दौरान उन्होंने उन्होंने कहा कि फिर से चुनाव आने वाले हैं। गलती मत करना। पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा रखना।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में एयर टर्मिनल का शिलान्यास : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- चुनाव आने वाले हैं, गलती मत करना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button