अन्यमनोरंजन

Bigg Boss 15: वीकेंड का वार में इस कंटेस्टेंट को दिखाया गया बाहर का रास्ता, सलमान ने बाकी कंटेस्टेंट्स को किया अलर्ट

मुंबई। बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में कई धमाके देखने को मिले। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट को उनके हफ्तेभर के खेल बारे में बताया। वहीं यह हफ्ता दिवाली स्पेशल होने की वजह से कंटेस्टेंट्स को एविक्शन की उम्मीद नहीं थी। लेकिन सलमान खान ने एविक्शन का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया। बिग बॉस में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन देखने को मिलने वाला है। रविवार यानी आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर से एक और सदस्य शो से बाहर होगा।

कौन हुआ एलिमिनेट

स्प्लिट्सविला विजेता मायशा अय्यर शनिवार को बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं। मायशा का नाम एविक्शन में सुनने के बाद उनके बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंड ईशान सहगल फूट-फूटकर रोने लगे थे। मायशा के जाने से उनके कई दोस्त इमोशनल हो गए। इस हफ्ते नॉमिनेशन में पांच लोग थे। माइशा के अलावा उमर रियाज, निशांत भट्ट, ईशान सहगल और जय भानुशाली नॉमिनेट थे।

कंटेस्टेंट को किया अलर्ट

दूसरी ओर सलमान खान सभी कंटेस्टेंट को अलर्ट करते हुए कहते हैं कि जिन लोगों के लिए कॉल आए हैं इससे बाकियों को सीख लेने का समय है कि आखिर उनसे कुछ भी क्यों नहीं पूछा गया। उन्होंने माइशा से ईशान सहगल के साथ रिलेशन पर चर्चा भी की।

दीवाली स्पेशल वीक में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

इससे पहले घर में नेहा भसीन और राकेश बापट वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में पहुंचे। सलमान राकेश से कहते हैं कि वह शादी के बाद सिचुएशन को कैसे हैंडल करेंगे। साथ ही वह पूछते हैं कि मराठी में कैसे प्रपोज करेंगे। वीकेंड का वार एपिसोड में ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री भी पहुंचीं। ‘बिग बॉस’ के सेट पर एक बार फिर से सलमान खान और भाग्यश्री की केमेस्ट्री दिखी।

संबंधित खबरें...

Back to top button