धर्मबॉलीवुडमनोरंजन

Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड में दी गई है गणेश चतुर्थी को खास जगह, इन सॉन्ग्स के बिना अधूरा है इस त्योहार का जश्न

मुंबई। हिन्दी फिल्मों में भारतीय त्यौहारों की भी खास जगह दिखाई देती है। कोई भी हो पर्व, इसकी झलक किसी न किसी फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर जरूर दिखाई दे जाती है। गणेश चतुर्थी भी ऐसा ही एक उत्सव है जिसे लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में कई गाने बनाए गए हैं। गणपति का आगमन ऐसे लगता है जैसे परिवार के कोई सदस्य ही घर आ गए हों। चलिए बताते हैं ऐसे ही कुछ टॉप सॉन्गस के बारे में जिन्हें इस गणेश चतुर्थी आपको जरूर सुनना चाहिए।

फिल्म ‘अग्निपथ’- श्री गणेशा देवा…

2012 में रिलीज हुई एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ में भी गणेश चतुर्थी त्योहार पर गाना फिल्माया गया है। इस गाने में एक्टर भगवान की भक्ति में लीन थिरक रहे हैं।

फिल्म वास्तव- जय देव जय देव

मराठी भाषा में गाई गई इस आरती को आज भी गणेश उत्सव के मौके पर सुना जाता है। संजय दत्त की साल 1999 में आई फिल्म ‘वास्तव’ की आरती ‘जय देव जय देव’ अपने पावरफुल म्यूजिक और वोकल्स के लिए जानी जाती है। गणपति बप्पा का ये गाना काफी पॉपुलर है।

फिल्म ‘ABCD’- ‘शंभू सुताय’ है और ‘ग ग ग गणपति’

फिल्म ‘ABCD’ का पहला गाना ‘शंभू सुताय’ है तो दूसरा गीत ‘ग ग ग गणपति’ है। इन दोनों ही गानों के बोल और म्यूजिक काफी दमदार हैं। अक्सर गणपति सेलिब्रेशन में इन गानों को गाया जाता है।

फिल्म हमसे बढ़कर कौन- देवा हो देवा गणपति देवा

यह गाना भले ही साल 1981 में आया हो लेकिन इसे आज भी सुना जाता है। ‘देवा हो देवा गणपति देवा’ ऐसा गीत है जिसके बिना गणेश उत्सव का सेलिब्रेशन भी अधूरा सा लगता है।

फिल्म ‘डॉन’- ‘मुझको तेरा जलवा…’

एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ में ‘मुझको तेरा जलवा…’ गाना फिल्माया गया है। इस गाने को गायक शंकर महादेवन ने गाया है।

फिल्म सरकार 3- गणपति आरती

फिल्म ‘सरकार 3’ के लिए अमिताभ बच्चन ने खुद गणपति आरती गाई थी। इसमें उन्होंने मंत्रों के साथ भगवान गणेश की मराठी आरती को गाया है, जो महाराष्ट्रियन लोगों द्वारा गणेश जी की पूजा के दौरान गाई जाती है।

फिल्म ‘वांटेड’- ‘तेरा ही जलवा…’

सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ में भी गणपति का गाना ‘तेरा ही जलवा…’ काफी हिट रहा हैं। इस गाने में एक्टर गोविंदा, अनिल कपूर और प्रभुदेवा ने स्पेशल अपीयरेंस दिया है।

फिल्म ‘जुड़वा 2’- ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया…’

इसमें वरुण धवन अपने दिल की बात भगवान गणपति से करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म विरुद्ध- श्री गणेशाय धीमहि

फिल्म ‘विरुद्ध’ में भी भगवान गणेश को समर्पित गीत है जिसका टाइटल ‘श्री गणेशाय धीमहि’ है। इस गीत को शंकर महादेवन ने गाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button