कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना डेली अपडेट: सोमवार को 25 हजार नए केस मिले, 37 हजार लोग ठीक हुए; 339 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के डेली मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में 25 हजार 404 नए केस मिले, 37 हजार 127 लोग ठीक हुए और 339 लोगों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में देश में 12 हजार 62 एक्टिव केस कम हुए हैं। केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है। राज्य में सोमवार को संक्रमण के 15 हजार 58 नए मामले आए।

Image

लगातार कम हो रहे केस

12 सितंबर 27,254
11 सितंबर 28,591
10 सितंबर 33,376
9 सितंबर 34,973
8 सितंबर 43,263

आंकड़ों में कोरोना

  • अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 32 लाख 89
  • अब तक हुई मौतें– 4 लाख 43 हजार 213
  • अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार
  • एक्टिव केस की संख्या – 3 लाख 62 हजार 207

Image

वैक्सीनेशन अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। सोमवार को 53.38 लाख टीके लगाए गए।

Image

कितने टेस्ट किए गए

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। सोमवार को करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

Image

सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33% है जबकि रिकवरी रेट 97.54 % है। एक्टिव केस 1.13 % हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button