भोपालमध्य प्रदेश

मासूम को तालिबानी सजा : मोबाइल चोरी के शक में कुएं में लटकाया; वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

छतरपुर जिले के एक गांव में बच्चे को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। एक मासूम को मोबाइल की चोरी के शक में कुएं में लटका दिया। बच्चा रो-रोकर बाहर निकालने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी को दया नहीं आई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मां ने दर्ज कराई शिकायत

ये पूरा मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अटकोंहा का है। पुलिस के मुताबिक, इस गांव में रहने वाली देवकुमारी (35) ने पति भगवानदास अहिरवार एवं बच्चे युवराज के साथ थाने में जाकर रिपोर्ट कराई है। उसने बताया कि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपने खेत पर अपने पति के साथ काम करने गई थी और बेटे युवराज और पीयूष घर पर ही थे।

महिला ने बताया कि शाम को जब घर लौटे तो युवराज नहीं मिला। उसकी आसपास तलाश की गई, तभी पड़ोसी ने बताया कि युवराज को गांव के अजीत राजपूत ने भरे कुएं में लटका दिया था। काफी देर उसकी जान खतरे में थी। मैंने इसका वीडियो बना लिया था। महिला और उसके परिवार को वह वीडियो दिखाया।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर दर्ज किया केस

महिला ने बताया कि युवराज ने घर आकर सारी घटना बताई। युवराज ने बताया कि अजीत किसी मोबाइल की बात कह रहा था, उसका कहना था कि मैंने उसका मोबाइल चोरी किया है। बच्चे ने बताया कि एक हाथ से मुझे भरे कुएं में लटका दिया था। काफी डर लग रहा था। घटना का वीडियो पुलिस को भी दिखाया गया।

ये भी पढ़ें: कटनी में दर्दनाक हादसा : नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पिकनिक मनाने गए थे सभी, देखें VIDEO

पुलिस ने इस घटना में वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 308 ता. हि. एवं 3(2) (5) (क) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button